बहराइच. उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में शनिवार को हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के रिशिया इलाके में हुई एक शादी में दूल्हा जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर ससुराल पहुंचा. दूल्हे ने जेसीबी को बाकायदा फूलों से सजा रखा था. जेसीबी के अगले वाले हिस्से पर बैठने के लिए लकड़ी का तखत भी लगाया था. दूल्हे को जेसीबी पर सवार देखकर स्थानीय लोग ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे लगाने लगे.
लक्ष्मणपुर शंकरपुर गांव में आई यह बारात पूरे बहराइच में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां सलीम नामक शख्स की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के रहने वाले बादशाह के साथ होना था. बादशाह शनिवार को अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जेसीबी को ही अपनी सवारी बनाकर गाजे-बाजे के साथ अपने ससुराल पहुंच गया.
बादशाह की बारात देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे भी लगाए. बहराइच में आई इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो:-
वहीं बादशाह ने स्थानीय लोगों को बताया कि सब अपनी शादी में कार और घोड़े से आते हैं, लेकिन हम अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की ठानी इसलिए योगी बाबा के बुलडोजर से आए हैं. इस बारात में खास बात यह भी रही कि इसमें एक साथ 6-6 बुल्डोजर दिखाई दिए, जिसमें दूल्हे के साथ उसके बाराती भी सवार थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bahraich news, Bulldozer BabaFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 15:02 IST
Source link
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

