Sunil Gavaskar: भारतीय टीम ने चौथा टी20 मैच जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर कर दी है, लेकिन अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. अब सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को लताड़ लगाई है.
इस खिलाड़ी पर भड़के गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘पंत ने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.’
पंत के खिलाफ अपनाई ये रणनीति
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘साउथ अफ्रीका ने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो.’ गावस्कर ने कहा, ‘इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार इस तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है.’
बुरी तरह से फ्लॉप हुए पंत
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. पंत ने पहले मैच में 29 रन, दूसरे मैच में 5 रन, तीसरे मैच में 6 रन और चौथे टी20 मैच में 17 रन बनाए हैं. वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आए हैं.
(इनपुट: भाषा)
Sabarimala Issue Did Not Hurt Left In Local Body Polls, Says Vijayan
Thiruvananthapuram: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan on Wednesday said the Sabarimala gold loss issue did not have a…

