नई दिल्ली (UP Board Result 2022). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं की परीक्षा में 25,25,007 और 12वीं में 22,50,742 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022) आज घोषित कर दिया गया है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर लें.
यूपी बोर्ड रिजल्ट News18 की वेबसाइट और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 देखने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें डिजिलॉकर पर साइन अप करना होगा. बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल से कलेक्ट की जा सकती है.
डिजिलॉकर से बोर्ड मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?1- डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए Digilocker.gov.in पर जाएं.2- इसके बाद अपने डिजीलॉकर अकाउंट के लिए साइन इन करें.3- अगर आपने अभी तक साइन अप नहीं किया है तो अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए साइन इन करें.4- अब आप एचएससी मार्कशीट और एसएससी मार्कशीट पर जाएं.5- इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें.6-अब अपना रोल नंबर एंटर करें.7- यूपी बोर्ड क्लास 10 व 12 के नतीजे (मार्कशीट) आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएंगे.8- चेक करके डिजिलॉकर पर सेव कर लें.
ये भी पढ़ें:UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में टॉप 10 में 19 लड़कियां, यहां देखें पास प्रतिशतUP Board Result 2022: News18 की वेबसाइट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें? यहां देखें स्टेप्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board Exam 2022, UP Board Results, उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 15:57 IST
Source link

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Guna district of the same region comes next, with 13 such wards/villages which are located in five police…