Sports

Mohsin Khan not included in team india for ireland tour ind vs ire t20 series | IND vs IRE: सेलेक्टर्स ने फिर की 23 साल के इस घातक गेंदबाज की अनदेखी, जहीर खान से होती है तुलना



Team India: टीम इंडिया की हर सीरीज से पहले होने वाला टीम सेलेक्शन कई खिलाड़ियों की किस्मत खोल देता है तो कुछ खिलाड़ियों का दिल तोड़ देता है. आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस टीम में 23 साल के एक घातक गेंदबाज को शामिल नहीं किया गया है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 से ही सुर्खियों में है. 
इस गेंदबाजी की हुई अनदेखी 
टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए एक खिलाड़ी को नहीं चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है. इस खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जाने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. ये खिलाड़ी 23 साल का युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) हैं. मोहसिन खान लगभग 150 Kmph की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. 
जहीर खान से होती है तुलना
मोहसिन खान बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन खान (Mohsin Khan) की तेज गेंदबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) की झलक देखने को मिलती है. मोहसिन खान ने IPL 2022 में लखनऊ की ओर से पहली बार खेलते हुए घातक गेंदबाजी की थी. वे इस सीरीज सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक भी रहे, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. 
IPL 2022 में मचाया कहर
मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.97 का रहा.  मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस सीजन की खोज भी माने जा रहे हैं. वहीं  मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा था. 
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top