Uttar Pradesh

X-Tool की मदद से चोर मिनटों में चुरा रहे स्विफ्ट कार, जानिए कैसे



नोएडा. एक एक्स टूल (X-Tool) स्विफ्ट कार (Swift Car) मालिकों के लिए सिरदर्द बन गया है. एक्स टूल की मदद से चोर मिनटों में स्विफ्ट कार को अपना निशाना बना रहे हैं. एक्स टूल की मदद से कार चुराने वाले ऐसे ही एक गैंग का खुलासा नोएडा पुलिस (Noida Police) ने किया है. गैंग आनलाइन (Online) एक्स टूल की खरीद करता था. गैंग के 5 बदमाश पकड़े गए हैं. वहीं तीन स्विफ्ट कार भी बदमाशों के कब्जे से बरामद की गई हैं. कई मोबाइल फोन (Mobile Phone), माइक्रो चिप और दूसरे उपकरण बरामद किए गए हैं. गैंग (Gang) का सरगना गैंगस्टर दीपक बताया जा रहा है. दीपक पर गौतम बुद्ध नगर के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं.
एक्स टूल से ऐसे चोरी करते थे स्विफ्ट कार
पुलिस की मानें तो एक्स-टूल डिवाइस पैड के माध्यम से स्विफ्ट कारों के सिस्टम को हैक कर कारों को चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हो गया है. गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए  आरोपियों के पास से चोरी की तीन स्विफ्ट कार भी बरामद हुई हैं. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि 29 मई की रात अल्फा-2 में एक साथ दो कार चोरी हो गईं. दूसरी जगह भी कुछ इसी तरह की कोशिश की गई. मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद बीटा-2 पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए ग्रेटर नोएडा से ग्वालियर तक लगभग 500 सीसीटीवी खंगाल डाले. इसके साथ ही सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.
पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक कुमार निवासी गढ़ी आजमपुर दनकौर, रोहित कुमार निवासी गढ़ी आजमपुर थाना दनकौर, गब्बर निवासी डेरीन खुवन दनकौर, भानू प्रताप सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी मथुरा और इरफान निवासी रानीपुरा तेहरा दौलत गंज इंदौर मध्य प्रदेश बताए जा रहे हैं.
नीलामी में फ्लैट-प्लाट, विला खरीदने हैं तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बेवसाइट पर देखें लिस्ट
चोरी गईं 7 फीसद कार ही हो पाती हैं बरामद
कार चोरी के मामले में भी गृहमंत्रालय का आंकड़ा कम चौंकाने वाला नहीं है. ऐसा भी नहीं है कि बीते 4-5 साल के मुकाबले कार चोरी की वारदात में कोई कमी आई हो. यह हाल तब है जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बड़े-बड़े ऑटो लिफ्टर को एनकाउंटर में दबोचने का दावा करती है. इसके बाद भी साल 2014 में जहां 6395 चारपहिया वाहन चोरी हुए थे, वहीं एक साल में ही एक हजार का इजाफा होकर 2015 में यह आंकड़ा 7451 पर पहुंच गया. साल 2016 में 8381 चारपहिया वाहन चोरी हुए.

साल 2017 में जरूर आंकड़ा कुछ कम हुआ और 7404 वाहन चोरी हुए. लेकिन इसके बाद तो चारपाहिया वाहनों की चोरी का यह आंकड़ा 2018 में 8547, 2019 में बढ़कर 9029 तक पहुंच गया था. कोरोना-लॉकडाउन के चलते जरूर चारपहिया वाहनों की चोरी में मामूली से फर्क आया और 2020 में 7166 तो 2021 में 30 नवंबर तक 6161 चारपहिया वाहन चोरी हुए. इस दौरान दिल्ली पुलिस औसत 6 से 7 फीसद चारपहिया वाहन ही बरामद कर सकी.
पुलिस के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी है बाइक की चोरी
शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब दिल्ली पुलिस किसी वाहन चोर या बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग को न पकड़ती हो. बावजूद इसके दिल्ली में कार-बाइक की चोरी कम होती नजर नहीं आ रही है. बल्कि गृहमंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक तो दिल्ली में कार-बाइक चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं. साल 2014 में दिल्ली में 15993 दोपहिया वाहन चोरी हुए थे. जबकि 2017 में 31204, 2018 में 34585 और 2019 में यह आंकड़ा 2014 के मुकाबले डबल यानि 34127 वाहनों पर पहुंच गया.
चौंकाने वाली बात यह है कि साल 2020 जब कोरोना से जूझ रहा था. देश में जगह-जगह लॉकडाउन लगा हुआ था, तब भी वाहन चोरों ने दिल्ली से 25153 और 2021 में 30 नवंबर तक 25078 दोपहिया वाहन चुराए थे. दोपहिया वाहनों की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने हर साल औसत 12 फीसद दोपहिया वाहन ही चोरों के पास से बरामद किए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Car Bike News, Delhi-ncr, Noida Police, Online SaleFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 15:22 IST



Source link

You Missed

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT
authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

11 लाख लिए, फिर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं अमीषा पटेल, मुरादाबाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को किया तलब

अभिनेत्री अमीषा पटेल को कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ रहा है. मुरादाबाद की अतिरिक्त न्यायालय (138 एनआई एक्ट)…

Scroll to Top