India vs South Africa: टीम इंडिया घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. आज राजकोट के मैदान पर चौथा टी20 मैच खेलेगी. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत टीम इंडिया से एक स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीनों ही मैचों में ये प्लेयर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है.
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता है. अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह गेंद और बल्ले से बिल्कुल साबित हुए हैं. अक्षर पटेल अफ्रीकी टीम के खिलाफ अभी तक सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाए. ऐसे में चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.
अफ्रीकी सीरीज में हुए फ्लॉप
पहले टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 40 रन दिए. दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 1 ओवर में 19 रन दिए और तीसरे टी20 मैच में चार ओवर में 28 रन दिए. अक्षर बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ रहा है.
पंत के हैं खास
अक्षर पटेल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं, जिसके कप्तान ऋषभ पंत हैं. आईपीएल में भी अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 13 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए और 182 रन ही बना पाए. चौथे टी20 मैच में कप्तान ऋषभ पंत मजबूर होकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं. फिर भी इन पिचों पर अक्षर कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
‘Congress abandoned tribals, BJP restored their dignity and development’: PM Modi
Seamlessly shifting from welfare to recognition, PM Modi underscored how his government honoured Adivasi achievements long overshadowed by…

