Uttar Pradesh

Three injured dispute loud speaker mosque in Basti police arrested accused youth nodelsp



बस्ती: धार्मिक स्थल के माइक पर विवाद से तनाव, पुलिस तैनात.Basti News: बस्ती के कलवारी थाना मुड़ियार गांव में एक सिरफिरे की हरकत से सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया. आरोप है कि युवक ने अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल के लाउड स्पीकर पर आपत्ति की. इस पर विवाद के बाद मारपीट हो गई. कुछ लोगों को चोटें लगीं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बस्ती. बस्ती (Basti) जिले के कलवारी थाना के मुड़ियार गांव में एक सिरफिरे की हरकत से सांप्रदायिक तनाव (communal tension) का माहौल बन गया. आरोप है कि यहां एक युवक ने अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल के लाउड स्पीकर को लेकर आपत्ति की गई. इस पर विवाद के बाद मारपीट हो गई. पिंटू सिंह नाम के युवक ने लाठी-डंडा से लोगों पर हमला किया. हमले में कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक घायलों को मामूली चोटें आईं हैं. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
आरोप है कि कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुडियारी गांव में मस्जिद पर लगे माइक से अजान देने को लेकर गांव के ही मधुबन उर्फ पिंटू सिंह पुत्र विक्रम ने इमाम सहित तीन को पीट दिया.  बीच बचाव में रूबीना 22, रुखसार 28 वर्ष, नसीर 60 पुत्र जलील भी मारपीट में घायल हो गए. ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव की सूचना पर कलवारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस ने मामले को शांत करा कर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गांव में दोनों समुदाय में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है. पुलिस बल तैनात है. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. सीओ कलवारी अलोक कुमार ने बताया कि गांव का युवक पिंटू सिंह लाउड स्पीकर और गंदगी को लेकर आये दिन शिकायत करते थे. उसी को लेकर शाम 4 बजे पड़ोस की महिलाओं को लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया गया. मस्जिद का एक व्यक्ति बचाने आया तो उसी दौरान उनको हल्की फुल्की चोटें आईं हैं. घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Trump says PM Modi promised that India will stop buying Russian oil
Top StoriesOct 16, 2025

ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि भारत रूसी तेल की खरीददारी बंद कर देगा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त…

CM Naidu to Make Field Visits From November
Top StoriesOct 16, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू नवंबर से क्षेत्रीय दौरे पर निकलेंगे

विजयवाड़ा: मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अगले महीने से कई योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जांच के लिए…

Scroll to Top