चंदौली. सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का देश भर में विरोध हो रहा है. बिहार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने आक्रोश जताते हुए रेलवे को निशाना बनाया. इसी क्रम में भभुआ, छपरा समेत कई जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई. जिसका सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है. डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेने जहां तहां खड़ी हो गई है. वहीं डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
बता दें कि बिहार के तमाम जिलों में बवाल व आगजनी के चलते दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई. जिसमें बिहार की ओर जाने वाली डाउन 20802 नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12362 भागलपुर एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस शमिल है. इसके अलावा अप की करीब आधा दर्जन ट्रेने भी जहां तहां खड़ी है.
जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्दवहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते दीन दयाल जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. स्टेशन के अंदर आने जाने वालों रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. स्टेशन आने वाले सभी लोगों को चेकिंग के बाद इंट्री दी जा रही है. उधर छात्रों के विरोध और भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. 23 जून तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दी गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chandauli News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 07:32 IST
Source link
Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
“The family had to finally bury the body at Sankra burial ground away from Jewartala village on Sunday.…

