Health

Healthy Drinks After Yoga To Get Health Benefits Fast Know On International Yoga Day 2022 | Yoga Day: योगा करने वालों को जरूर पीनी चाहिए ये Healthy Drinks, जल्दी मिलता है फायदा



Healthy Drinks after Yoga: इंटरनेशनल योगा डे 2022 (International Yoga Day 2022) आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. फिट रहने के लिए सिर्फ योगा ही काफी नहीं है. बल्कि योगा के साथ आपको खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए. सही खानपान के साथ किया गया योगा ज्यादा फायदेमंद होता है. इसलिए यहां जानते हैं कि योगा करने वाले लोगों को कौन-सी हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy drinks for Yoga) पीनी चाहिए. जिससे योगा के फायदे (Yoga Benefits) जल्दी मिलने लगते हैं.
Healthy Drinks for Yoga: योगा के साथ जरूर पीएं ये हेल्दी ड्रिंक्सहर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (when will International Yoga Day celebrated) मनाया जाता है. इस योगा डे की शुरुआत भारत के प्रतिनिधित्व में की गई थी. इस योग दिवस के मौके पर हम योगा करने के साथ पी जाने वाली हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में जानते हैं.
1. नारियल पानी के फायदे – Coconut Water Benefitsयोगा करने वाले लोगों को अक्सर नारियल पानी का सेवन करना अच्छा लगता है. क्योंकि नारियल पानी पीने से योगा सेशन के तुरंत बाद उन्हें रिफ्रेश और एनर्जी का एहसास होता है. नारियल पानी आपको कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खूब सारा न्यूट्रिशन देता है, जिससे मसल्स का तनाव और थकान उतर जाती है.
2. नींबू पानी के फायदे – Lemon Water Benefitsयोगा करने के बाद नींबू पानी का सेवन किया जा सकता है. इससे योगासनों के दौरान हुई पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है और डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं. वहीं, योगा करने से आधा घंटा पहले भी नींबू पानी पी सकते हैं.
3. अदरक की चाय – Ginger Tea Benefitsभारत में चाय के दीवाने सभी है और यह चाय योगा करने के बाद भी पी सकते हैं. बस इसमें आपको अदरक मिलाना है. अदरक शरीर और मसल्स में होने वाली इंफ्लामेशन से राहत दिलाता है और चाय एनर्जी दिलाती है.
4. शहद और गर्म पानी – Honey and Hot Water Benefitsशहद के साथ गर्म पानी का सेवन योगा करने से पहले और बाद में किया जा सकता है. अगर आप वेट लॉस के लिए योगा  कर रहे हैं, तो शहद और गर्म पानी की हेल्दी ड्रिंक तेजी से पेट की चर्बी पिघला सकती है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can't even buy cup of tea with it
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र के किसान को फसल नुकसान के लिए 6 रुपये की सहायता मिली, बोले – इससे एक कप चाय भी खरीद नहीं सकते

किसानों को 6 रुपये का ही भुगतान, सरकार को शर्म आनी चाहिए: किसान महाराष्ट्र के कुछ जिलों में…

Scroll to Top