Sports

इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही भारत को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर हुआ बाहर| Hindi News



India vs England: भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है. इस दौरे पर भारत को एक टेस्ट, 3 टी20 और वनडे मैच खेलने हैं, लेकिन दौरा शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसका एक स्टार प्लेयर बाहर हो गया है. 
ये प्लेयर हुआ बाहर 
इंग्लैंड दौरे से केएल राहुल चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. राहुल अब अपना विदेश में इलाज कराएंगे. क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार (16 जून) को कहा, ‘यह सही है, बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे.’ राहुल के इस महीने के अंत या जुलाई की शुरुआत में जर्मनी जाने की संभावना है. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. 
भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका 
केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर होने पर भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए 43 टेस्ट मैचों में 2547 रन बनाए हैं. 
भारतीय टीम खेलेगी इतने मैच 
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. कोरोना महामारी की वजह से आखिरी टेस्ट अब कराया जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है. भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. टेस्ट मैच से ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को आराम दिया गया है. 
भारत की टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
 



Source link

You Missed

HM Amit Shah positions cooperative sector, organic farming at the heart of Gujarat’s rural growth strategy
Top StoriesSep 22, 2025

गुजरात के ग्रामीण विकास रणनीति में सहकारी क्षेत्र और स्वदेशी खेती को होम मिनिस्टर अमित शाह ने केंद्र में रखा है

भारतीय किसानों को नवरात्रि और दिवाली का तोहफा मिला है: अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

आयोध्या समाचार : राम नगरी में आज भी मौजूद माता सीता की कुलदेवी, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ा सैलाब

अयोध्या में आज भी मौजूद माता सीता की कुलदेवी, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ा सैलाब आज से शारदीय…

Scroll to Top