Uttar Pradesh

Noida में जुड़ जाएंगी मेट्रो की ब्ल्यू और एक्वा लाइन, जानें प्लान



नोएडा. मेट्रो के यात्रियों को और सुविधा देने के लिए दिल्ली (Delhi) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है. यह सुविधा नोएडा में दो मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के बीच दी जाएगी. इस सुविधा के चलते यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे मेट्रो स्टेशन जाने के लिए बाहर सड़क पर नहीं आना पड़ेगा. एक साल में नोएडा मेट्रो के सेक्टर 51 और दिल्ली मेट्रो के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज की मदद से जोड़ दिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इस फुट ओवर ब्रिज (FoB) को बनवाने का काम करेगी. जल्द ही इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा.
दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच इसलिए जरूरी हो गया था एफओबी
सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन है. सेक्टर-51 से यह लाइन ग्रेटर नोएडा की तरफ जाती है. वहीं सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का है. यह लाइन दिल्ली को नोएडा से जोड़ने का काम करती है. लेकिन परेशानी यह है कि यात्री एक्वा लाइन के हों या फिर ब्ल्यू लाइन के, दोनों को ट्रेन चेंज करने के लिए सड़क पर उतरकर आना पड़ता है. दोनों स्टेशन के बीच करीब 700 मीटर की दूरी है. जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
25 करोड़ की लागत से बनेगा 400 मीटर लम्बा एफओबी
एनएमआरसी के अफसरों की मानें तो सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच एरियल दूरी के हिसाब से 400 मीटर लम्बा और 5 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. एफओबी का काम शुरू होने के बाद 3 महीने में इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.
Yamuna Expressway के किनारे अब एक नहीं दो ट्रामा सेंटर की मिलेगी सुविधा, जानें प्लान
जिसके बाद से मेट्रो के यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस नए एफओबी का पूरा खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगी. जानकारों की मानें तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इस रूट पर करीब 12 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं. 30 किमी लम्बे इस रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं.

कारोबार करने का मौका भी दे रही है एनएमआरसी
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) एक्वा मेट्रो लाइन के लिए एक और बड़ी योजना लेकर आया है. अब आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, ब्रांडेड कंपनी का शोरुम खोलकर मेट्रो स्टेशन पर अपना कारोबार कर सकते हैं. इतना ही नहीं कम पैसों का खाने-पीने का फूड कोर्ट जैसा बिजनेस भी कर सकते हैं. मेट्रो स्ट्रेशन पर जगह लेकर आप पार्किंग भी चला सकते हैं. जगह आपको मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लीज पर देगा. एनएमआरसी की एक्वा लाइन के 15 मेट्रो स्टेशन पर इस तरह के कारोबार करने का मौका मिलेगा. इसके लिए एनएमआरसी की बेवसाइट पर जाकर आनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi Metro, Delhi-ncr, DMRC, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 11:51 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Scroll to Top