Uttar Pradesh

Crime News: रेकी की, भेस बदला… UP, हरियाणा में भी वॉंटेड हत्यारे वसीम को उत्तराखंड STF ने ऐसे दबोचा



देहरादून. दक्षिण भारत में ​दबिश के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी तब लगी, जब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. मुख्य अपराधी वसीम के खिलाफ यूपी, हरियाणा, तेलंगाना और उत्तराखंड के थानों में हत्या, लूट और डकैती के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. वसीम के साथ उसका साथ देने वाली रुबीना और सलमान को भी STF ने धर दबोचा. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने 15 दिन पहले से मिशन साउथ इंडिया चलाया था.
दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ को दिसंबर 2021 में वसीम के तेलंगाना में छुपे होने की सूचना मिली थी. तब STF की टीम वसीम को गिरफ्तार करने तेलंगाना गई थी, लेकिन 21 दिसंबर को वसीम उत्तराखंड एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंककर फरार होने वाले कुख्यात वसीम को तभी से उत्तराखंड एसटीएफ पकड़ने की फिराक में थी. वसीम के साथ ही, उसकी साली रुबीना और भाई सलमान की तलाश में भी पुलिस लगातार जुटी हुई थी.
आखिर कैसे फरार हो गया था वसीम?मुखबिर की सूचना थी कि वसीम अपने भाई के साथ हैदराबाद के अट्टापुर इलाके में छिपा था. एसटीएफ एवं गंगनहर थाने की संयुक्त टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 21 दिसंबर की देर रात अट्टापुर में दबिश दी. तब दोनों बदमाशों को बचाने के लिए उनके परिजनों और समर्थकों की भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ पर अचानक हमला कर दिया. उसी दौरान आरोपी वसीम टीम की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार हो गया था.
भेस बदलकर STF ने की रेकीइन आरोपियों को पकड़ने के लिए STF ने कई दिनों तक मशक्कत की. टीम के कुछ लोगों को भेस भी बदलना पड़ा. इसके बाद टीम ने अपना जाल बिछाया और 50 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश वसीम को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया. उसके भाई सलमान और साली रुबीना को राजेंद्रनगर तेलंगाना से अरेस्ट किया.

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक, 20 दिसंबर 2019 को हरिद्वार के रुड़की स्थित गंगनहर थाने के अंतर्गत ग्राम प्रधान कमरे आलम की रुड़की कचहरी के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खालापार निवासी शातिर अपराधी वसीम और उसकी पत्नी शमा परवीन पर था. शमा को पुलिस ने अरेस्ट किया था, जो फिलहाल सलाखों के पीछे है, लेकिन वसीम तबसे फरार चल रहा था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, Up uttarakhand news live, Wanted criminalFIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 10:59 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top