Uttar Pradesh

बुलंदशहर: महिला ने दूसरी बार बेटी को दिया जन्म तो पति ने रखने से कर दिया इनकार



बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर स्थित थाना कोतवाली देहात के गांव धमेड़ा की रहने वाली विमलेश के लिए दूसरी बेटी पैदा करना मुसीबत बन गया है. विमलेश ने जब दोबारा बेटी को जन्म दिया तो उसके पति ने उसे और उसकी दूधमूही बेटी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विमलेश ने जिला अस्पताल में दूसरी बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद बेटी पैदा होते ही जब पिता को खबर मिली तो पिता जिला अस्पताल से बेटी और पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मायके वालों ने बेटी और धेवती को लेकर बेटी की ससुराल पहुंचे.
आरोप है कि वहां ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके वालों से जमकर मारपीट शुरू कर दी. इस हमले में मायके वाले गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर बेटी पैदा होने पर एक पिता को इतनी नागवार गुजरी कि वह जच्चा-बच्चा को छोड़कर जिला अस्पताल से फरार हो गया. हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसे पिता और पति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का भरोसा दे रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bulandshahr news, Girl Child RecordFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 15:41 IST



Source link

You Missed

Congress slams Delhi government's Rs 34 crore cloud seeding drive, calls it a ‘cruel joke’
Top StoriesNov 2, 2025

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के 34 करोड़ रुपये के क्लाउड सीडिंग अभियान की निंदा की, इसे एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया।

रमेश ने आईआईटी दिल्ली के एट्मॉस्फियरिक साइंसेज सेंटर के 31 अक्टूबर 2025 के एक रिपोर्ट का भी उल्लेख…

Scroll to Top