आजमगढ़. जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर के पोखरे के समीप बुधवार को एक दलित युवती से गैंगरेप और चेहरा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और घटना की छानबीन करने के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है. जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुटी हुई हैं.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर के पोखरी के समीप एक युवती नग्न हालत में अचेत पड़ी है और उसका चेहरा जलाने की कोशिश भी की गई है. यह सूचना जैसे ही पुलिस को मिली महकमे में हडंकप मच गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक, एसपी ग्रामीण सहित फारेंसिंक टीम पहुंची. युवती को पुलिस ने उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह साढ़े दस बजे जैसे ही उन्हे मिली वे स्वयं फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकठ्ठा किए गए हैं.
संभावना जताई जा रही है कि युवती से रात में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. युवती की हालत ठीक है, उसके बयान की वीडियोग्राफी कराई गई है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़िता के चेहरे पर ब्लैक स्पॉट है जिसके संबंध में चिकित्सकों का मेडिकल ओपीनियन ली जा रही है. वहीं मुख्य आरोपित डब्बू राजभर नामक युवक पीड़िता के भाई का परिचित भी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
आरोपी की तलाश में पुलिस अब उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य आरोपियों को भी तलाशा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Brutal rape, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 16:16 IST
Source link
Centre repatriates NIA chief Sadanand Vasant Date to home cadre; likely to take over as Maharashtra DGP
The senior IPS officer has a very distinguished career, as before joining the NIA, he served as Maharashtra…

