हापुड़. यूपी में सियासी जमीन तलाशने में जुटे हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को हापुड़ (Hapur) में जनसभा की. यहां की धौलाना विधानसभा (Dhaulana Assembly) के मसूरी में जनसभा को संबोधित करते हुए आर्यन और शाहरुख खान का नाम लिए बिना ओवैसी ने कहा कि वो जेलों में बंद कमजोर मुसलमानों की आवाज उठाएंगे. उनकी आवाज नहीं उठाएंगे जिनके पिता ताकतवर हैं.
भारी बारिश के बीच जनसभा को सम्बोधित कर रहे ओवैसी ने ड्रग्स केस में जेल में बंद सुपरस्टार शाह रूख खान के बेटे आर्यन पर बयान दिया. ओवैसी ने कहा कि ‘तुम एक सुपरस्टार के बेटे की बात कर रहे हो. क्या यूपी की जेलों में 27 फीसद मुसलमान नहीं है? जिनके पिता के पास ताकत है मैं उनकी नहीं बल्कि यूपी की जेलों में बंद 27 फीसद मुसलमानों के लिए बोलूंगा.’
लखीमपुर पर पीएम मोदी- सीएम योगी को घेरा
लखीमपुर की घटना पर बोलते हुए MIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा. ओवैसी ने कहा-‘लखीमपुर खीरी में गाड़ी से किसानों को रौंद दिया गया. पीएम मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला. सीएम योगी इस मामले पर कुछ नहीं बोलते. योगी जी अब्बाजान बोलते हैं. बताओ मोदी जी, योगी जी आप आशीष के अब्बा को क्यों बचा रहे हैं? आशीष का ताल्लुक अपर कास्ट से है. आशीष का नाम अगर अतीक होता तो अब तक ठोक दिया जाता. बुलडोजर चला दिया होता.’
सपा- बसपा पर हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पर वोट बांटने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा मिलकर लड़े थे उसके बाद भी बीजेपी क्यों चुनाव जीत गई?. असद ओवैसी ने डासना के मंदिर में हुई घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘मैं अपने हिंदू भाइयों को मस्जिद और मदरसे आएंगे तो हम आपको चाय पिलायेंगे. हमारी मस्जिद और मदरसे नफरत नहीं मोहब्बत की बातें करते हैं. मंदिर जैसी पवित्र जगह पर कोई पानी पीने चला जाता है तो उसे पीटा जाता है. मैं आपको मस्जिद और मदरसे आने की दावत देता हूं.’
धौलाना विधानसभा मुस्लिम बहुल सीट है. ओवैसी ने मसूरी वहां से कुछ दूरी पर डासना नगर पंचायत पर MIM ने कब्जा किया था. ओवैसी ने वादा किया कि यहां MIM का जो भी उम्मीदवार होगा वो विधानसभा में यहां के मुद्दे उठाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Amid dense fog, truck runs over girl walking to school in UP’s Kaushambi
KAUSHAMBI: A girl on the way to her school was killed on the spot after being hit by…

