Uttar Pradesh

आजमगढ़ पहुंचे रामगोपाल यादव, भतीजे धर्मेन्द्र यादव को जीत दिलाने के लिए बनाई रणनीति



आजमगढ़. लोकसभा उपचुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी का कुनबा भी मैदान में उतर गया है. बुधवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने भतीजे व सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के लिए वोट मागने के लिए आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मेंद्र यादव को जीत दिलाने के लिए खास रणनीति बनाई. इस दौरान रामगोपाल यादव ने साफ किया कि आजमगढ़ में चुनाव एकतरफा होने जा रहा है और समाजवादी पार्टी चुनाव को जीत रही है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में कोई एम और वाई फैक्टर नहीं है, यहां सारी जनता सपा को वोट देती है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल बुधवार को सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का चुनाव प्रचार करने के लिए आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि यहां चुनाव एकतरफा है. गढ़ बचाने का सवाल तब उत्पन्न होता जब खतरा होता है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी एकतरफा जीत हासिल करने जा रही है.
वहीं एमवाई फैक्टर से मिल रही समाजवादी पार्टी की जीत के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को हर वर्ग, जाति धर्म के लोग वोट दे रहे हैं. यहां कोई एम और वाई फैक्टर काम नहीं करेगा. जाति और धर्म की बात बीजेपी के लोग करते हैं, वे लोग फेल हो जाएंगें.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: बीजेपी ने झोंकी ताकत, सपा-बसपा ने भी बनाई रणनीति
जब उनसे पीसीएफ में तीन दशक बाद यादव परिवार का वर्चस्व समाप्त होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिसकी सरकार होती है उसका चुनाव होता है. हमारी सरकार होती तो एक भी नहीं जीतते. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, ‘हमारे लोगों को पर्चा भरने नहीं दिया जा रहा है, जबकि भाजपा के लोग पर्चा भरकर भी हार जाते हैं.’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दस लाख लोगों को जल्द नौकरी देने के निर्देश पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि वह हमेशा दावा तो लंबा करते हैं, लेकिन दावा कभी पूरा तो हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि एक करोड़ वैकेंसी देश में है और अगर दस लाख भर भी दें तो उससे क्या होगा.

इसके अलावा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नाराजगी के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि नाराज तो वे ही होते हैं, हम तो उनको नाराज करते नहीं. उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा चाहते हैं सबकुछ ठीक व एक हो जाय.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Lok Sabha Elections, Ramgopal yadav, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 13:23 IST



Source link

You Missed

As EC launches training for SIR, BLOs in Bengal protest over lack of official duty status, security cover
Society has accepted RSS, it cannot be banned because a few politician wishes for it: Dattatreya Hosabale
Top StoriesNov 1, 2025

समाज ने आरएसएस को स्वीकार कर लिया है, इसलिए कुछ राजनेताओं की इच्छा के कारण इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता: दत्तात्रेय होसबाले

लेकिन जब स्वयंसेवक खुद सरकार को चला रहे हैं, तो सरकार के साथ हमारी संवाद की स्थिति बेहतर…

Russia says it remains in touch with Indian authorities over custody dispute
Top StoriesNov 1, 2025

रूस ने कहा है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ गिरफ्तारी विवाद के मामले में संपर्क में है।

नई दिल्ली: भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि वह विक्टोरिया बसु के मामले में भारतीय अधिकारियों…

Early peanut introduction cuts allergies by 43% in kids under 3, study shows
HealthNov 1, 2025

बच्चों में 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पीनट की शुरुआती शुरुआत से एलर्जी में 43% की कमी होती है, एक अध्ययन दिखाता है।

नवीन खाद्य एलर्जी के मामलों में कमी: शोध से पता चलता है कि छोटे बच्चों में पीनट बीटिंग…

Scroll to Top