Uttar Pradesh

फतेहपुर में किडनैपिंग की वारदात में इजाफा, 5 दिन में 4 लड़कियां लापता



फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में इन दिनों अपहरण की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. यहां पांच दिनों के भीतर सदर कोतवाली क्षेत्र में तीन और थरियांव थाना इलाके में किडनैपिंग की एक वारदात सामने आ चुकी है. शिकायत के बाद पुलिस ने चारों मामलो में केस दर्ज कर अपहृत लड़कियों की छानबीन शुरू कर दी है.
किडनैपिंग की पहली वारदात थरियांव थाना इलाके से सामने आई है, जहां 8 जून से बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा लापता है. कॉलेज से अनुपस्थित होने की सूचना फोन पर आई. तभी परिजनों को पता चला कि बहिला का पुरवा गांव का रहने वाला आरोपी अमन छात्रा का अपहरण कर ले गया है.
किडनैपिंग की दूसरी वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र की है. आरोप है कि 10 जून की सुबह कोचिंग करने राधा नगर गई दसवीं की नाबालिग छात्रा को पड़ोस के रिंकू पाल ने अगवा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अपहृत छात्रा के मां की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
किडनैपिंग की तीसरी वारदात भी सदर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां एक मोहल्ले की 17 वर्षीय लड़की 11 जून से लापता है. पिता ने मेरठ जिले के अतुल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. बताया कि अतुल घरों में गैस की पाइप लाइन डालने का काम करता है. बहाने से बेटी को घर से बुलाया और अपहरण कर ले गया है.
अपहरण की चौथी वारदात भी सदर कोतवाली क्षेत्र की है. राधानगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की 17 वर्षीय लड़की 9 जून से लापता है. उसके पिता ने भी एफआईआर में बताया कि पड़ोसी अनूप लोधी के घर कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाग का रहने वाला दीपक लोधी का आना-जाना था. 9 जून की दोपहर दीपक, उसकी मां माया देवी और पिता ओम प्रकाश उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए. उनका आरोप है कि घर से 25 हजार रुपये, तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर भी गायब हैं. पुलिस फिलहाल चारों मामलो में केस दर्ज कर अपहृत लड़कियों की छानबीन में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fatehpur News, Kidnapping, UP crimeFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 07:23 IST



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top