India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की तरफ से एक कमाल का प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस जादुई गेंदबाज के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक ना चली. आइए जानते हैं, इस बॉलर के बारे में.
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजों के ऊपर लगाम लगाए रखी और काफी किफायती साबित हुए. चहल ने रासी वेन डुसेन, हेनरिक क्लासेन और ड्वेन प्रिटोरियस को पवेलियन की राह दिखाई. उनकी वजह से ही भारतीय टीम मैच जीत सकी. चहल की गेंदों को खेल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह अपनी गुगली गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं.
पिछले मैच में बने थे विलेन
युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में बहुत ही खराब खेल दिखाया था. उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए, लेकिन तीसरे मैच में धमाकेदार गेंदबाजी कर चहल ने आलोचकों को करारा जबाव दिया है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. इन पिचों पर चहल कहर बरपाने के लिए फेमस रहे हैं.
आईपीएल में दिखाया था दम
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने थे. वहीं, उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम की थी. चहल के चार ओवर जीत-हार अंतर तय करते हैं.
भारत ने हासिल की पहली जीत
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सीरीज में पहली बार मात दी. भारतीय टीम ने तीसरा टी20 मैच 48 रनों से जीत लिया.भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के पारियों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 180 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीका हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 131 रनों पर ऑलआउट हो गई.
Agencies detain three doctors, two fertilizer sellers for alleged terror links
On Friday evening, two doctors from Nuh and two fertiliser and seed sellers from Sohna were detained for…

