Uttar Pradesh

Noida Mother and son buried in the rubble of the house due to lightning NODBK



इस घटना में उनका घर गिर गया. उन्होंने बताया कि प्रेमलता तथा उनका बेटा मलबे के नीचे दब गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर). पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि रविवार दोपहर को आई तेज आंधी और बारिश में बसई गांव में रहने वाली प्रेमलता के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस घटना में उनका घर गिर गया. उन्होंने बताया कि प्रेमलता तथा उनका बेटा मलबे के नीचे दब गए.नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को आई तेज आंधी व बारिश के चलते थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव (Basai Village) में रहने वाले एक परिवार के घर पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से घर गिर गया. इससे एक महिला और उसका बेटा मलबे के नीचे दब गये. गंभीर हालत में उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि रविवार दोपहर को आई तेज आंधी और बारिश में बसई गांव में रहने वाली प्रेमलता के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस घटना में उनका घर गिर गया. उन्होंने बताया कि प्रेमलता तथा उनका बेटा मलबे के नीचे दब गए.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रविवार को आई तेज आंधी-बारिश के चलते नोएडा में कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए. कई जगह बिजली के खंभे टूट गए तथा पेड़ों की डालियां टूटकर बिजली के तारों पर गिर गयीं. इस वजह से कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही. पेड़ टूटकर मुख्य मार्गों पर गिरने की वजह से यातायात भी बाधित रहा.
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया थाबता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के हरदेवपुर चकमानधाता गांव में खेत में पशुओं को चराने गए तीन सगे भाइयों पर अकाशीय बिजली गिरने से एक भाई की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि शेष दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिनको इलाज के लिए निजी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दैवीय आपदा (Natural disaster) से मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर जिलाधिकारी (DM Bhadohi) और पुलिस अधीक्षक (SP Bhdohi) पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था.
(इनपुट- भाषा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.noida news uttar pradesh news



Source link

You Missed

MP authorities ignored 2023 warning on carbide guns, leading to Diwali eye injury crisis
Top StoriesOct 24, 2025

मध्य प्रदेश प्रशासन ने 2023 में कार्बाइड गनों पर जारी चेतावनी को अनदेखा किया, जिससे दिवाली के दौरान आंखों की चोट की स्थिति उत्पन्न हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने अगर 2023 के शोध के निष्कर्षों पर कार्रवाई की होती, जो ‘कैल्शियम…

Family of Indian-origin truck driver in US crash denies intoxication charges; calls for government intervention
Top StoriesOct 24, 2025

अमेरिकी दुर्घटना में शामिल भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर के परिवार ने मादक द्रव्य के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज किया; सरकारी हस्तक्षेप की मांग की

चंडीगढ़: अमेरिका में एक ट्रक की दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने के आरोप में गिरफ्तार 21…

Gerald R Ford Carrier Strike Group deployed to support anti-smuggling strikes
WorldnewsOct 24, 2025

जेरल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को स्मगलिंग के खिलाफ हमलों को समर्थन देने के लिए तैनात किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश के अनुसार, पश्चिमी हेमिस्फियर में गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को तैनात…

Scroll to Top