India vs South Africa: तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से शिकस्त दी. पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की ये पहली जीत है. भारत को सीरीज में ये पहली जीत 3 वजहों से नसीब हुई. टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान पंत भी खुश दिखाई दिए.
1. ओपनिंग जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत
भारत की तरफ से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में हाफ सेंचुरी लगाई. ईशान किशन ने 54 रन बनाए. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की पारी खेली. इन वजह से टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत मिली और भारतीय टीम मैच जीत सकी.
2. गेंदबाजों ने किया कमाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई, लेकिन तीसरे मैच में कहानी बदल गई. युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अपनी पुरानी लय पाते दिखे. हर्षल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों की वजह से भी टीम इंडिया टारगेट बचाने में कामयाब हो सकी.
कप्तान हुए खुश
मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत बहुत ही खुश दिखाई दिए. पंत ने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा मिलता है, लेकिन कप्तान पंत ने कहा कि हमें लगा कि हमने 15 रन कम बनाए हैं.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

