Sports

PV Sindhu Sai Praneeth out from Indonesia Open 2022 world tour | Indonesia Open 2022: भारत टीम को लगा तगड़ा झटका, सिंधु-प्रणीत हारकर हुए बाहर



Indonesia Open 2022: बैडमिंटन में भारत को तगड़ा झटका लगा है. जब ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को यहां चीन की ही बिंग जियाओ से सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर से बाहर हो गईं. 
सिंधु को मिली हार 
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को महिला एकल में बिंग जियाओ से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से बिंग जियाओ का सिंधू के खिलाफ रिकॉर्ड 10-8 हो गया है. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू इस सत्र में केवल दो खिताब ही जीत पाई है. इस हार से उनकी अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर असर पड़ेगा. 
प्रणीत भी हुए बाहर 
बी साई प्रणीत भी पुरुष एकल में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से 16-21, 19-21 से हार गए.समीर वर्मा एकल वर्ग में अकेले भारतीय बचे हैं जो फ्रांस के थॉमस राक्सेल को 21-19, 21-15 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए. अब उनका सामना मलेशिया के ली जि जिया से होगा. महिला एकल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जिन्होंने भारत की इशिका जायसवाल और अमेरिका की श्रीवैद्या गुराजादा को 21-15, 21-8 से मात दी . 
सिंधु ने की धीमी शुरुआत 
पीवी सिंधु ने बिंग जियाओ के खिलाफ धीमी शुरुआत की. चीनी खिलाड़ी ने जल्द ही 9-2 से बढ़त हासिल कर ली और ब्रेक तक वह 11-4 से आगे थी. सिंधू ने इसके बाद लगातार चार अंक बनाए, लेकिन बिंग जियाओ ने आगे उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया. बिंग जियाओ ने दूसरे गेम में भी 5-1 की बढ़त हासिल की. सिंधू ने मुकाबला करीबी बनाने की कोशिश की, लेकिन वह चीनी खिलाड़ी को जीत से नहीं रोक पाई. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top