Uttar Pradesh

यूपी में हिंसा पर बोले साक्षी महाराज: ‘शुकवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा’



उन्नाव. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कानपुर समेत अन्य जिलों में हुई पत्थरबाजी को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. साक्षी महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कानपुर को योजनाबद्ध तरीके से आग में झोंकने का प्रयास किया गया. वहीं सांसद साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव में भी रहती हैं. सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी जरूर चलेगा.
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उन्नाव पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आवास में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. वहीं मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष का घेराव किया तो पत्थरबाजी पर नसीहत भी दी. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कानपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव में भी रहती हैं. बाहर की भी आती हैं. सफीपुर में भी रहती हैं.सांसद साक्षी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुझे भी सफीपुर से अलगाववादी ने जान से मारने की, बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

कानपुर हिंसा को बताया सुनियोजित साजिश
सांसद ने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बड़ा आश्चर्य का विषय है, जिस दिन प्रधानमंत्री कानपुर देहात में रहते हैं, राष्ट्रपति जी रहते हैं, राज्यपाल जी रहती हैं, पूरी सरकार रहती है और सारा फोर्स कानपुर देहात ग्रामीण में होता है. तभी योजनाबद्ध तरीके से कानपुर को आग में झोंकने का प्रयास किया गया. सांसद साक्षी महाराज ने कहा की मैं धन्यवाद करूंगा योगी आदित्यनाथ जी का, यूपी पुलिस का कि तत्काल कार्रवाई करके उन्होंने स्थिति को संभाल लिया, नहीं तो कानपुर की स्थिति भयावह होती. समूचा विश्व हमारे ऊपर हंसता. सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि आज योगी जी का बुलडोजर चल रहा है, तो लोगों को परेशानी हो रही है. सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे यहां योगी बाबा हैं. अगर शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर तो जरूर चलेगा.

योगी मोदी की साक्षी ने की तारीफ
पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि असल में मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास महामंत्र के आधार पर नए भारत की संरचना हो रही है और यह भारत विकास के रास्ते राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ा है. सांसद साक्षी ने कहा कि इन 8 सालों में मोदी ने इतना विकास किया है कि जितने भी राजनीतिक दल हैं और राजनीतिक दलों के पैरों के नीचे की मिट्टी खिसक गई है, कहीं टिक नहीं पा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Sakshi maharaj, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 17:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

आज का वृषभ राशिफल : 7 जन्म बाद आएगा ऐसा दिन, यहां लगाएं पैसा, वृषभ राशि वाले आज करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 3 नवंबर 2025 : आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है.…

Scroll to Top