Health

Benefits of Tadasana know here Tadasana increases the length of the body brmp | लंबाई बढ़ाना चाहते हैं तो रोज करें ये आसन, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, जानें आसान विधि



Benefits of Tadasana: आज हम आपके लिए ताड़ासन के फायदे लेकर आए हैं. ताड़ासन या माउंटेन पोज योग के बेसिक आसनों में से एक है. इस आसन का अभ्यास करना आसान और सरल है, परंतु इसके बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं,  ये आसन दिन में किसी भी समय किया जा सकता है. बस आपका पेट खाली होना चाहिए.
क्या है ताड़ासनताड़ासन योग का नाम दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है। ‘ताड़’ जिसका मतलब है ‘पर्वत’ और ‘आसन ’का अर्थ है ‘मुद्रा’, यानि की इस आसन का अर्थ है पर्वत की मुद्रा में होना.
ताड़ासन करने की विधि
सबसे पहले समतल जगह पर मैट बिछाएं.
अब सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाएं.
दोनों हाथों को ऊपर ले जाकर जोड़ें
हाथों को अपने मस्तिष्क पर लाकर रखें.
अब अपने पैरों के पंजों पर खड़े हो जाएं
पैरों की एड़ियां एक दूसरी से मिली रहें.
फिर हाथों को उठाकर ऊपर ले जाएं.
अब आप सावधान की मुद्रा में आ जाएं.
इस मुद्रा में रहने के बाद इसे बारी-बारी से दोहराएं.
रोजाना इसे कम से कम 10 बार जरूर करें.
ताड़ासन करने के लाभ
लंबाई बढ़ाने में भी ताड़ासन फायदेमंद होता है.
शरीर में महसूस होने वाला भारीपन दूर होता है.
यह शरीर को फिट रखने में भी फायदेमंद है.
रीढ़ को सीधा करने में ये काफी मददगार है.
ताड़ासन से पूरी बॉडी फ्लेक्सिबल बनती है.
इसे करने से पाचन संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं.
यह आसान बॉडी में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है.
ताड़ासन करने वक्त रखें ये सावधानियां
1. टखनों या घुटनों में कोई मेजर इंजरी है तो इसे न करें2. खाना खाने के तुरंत बाद इस आसन को न करें3. खाना खाने के तीन घंटे बाद ही इसकी प्रैक्ट‍िस करें.4 .हाई ब्लडप्रेशर वाले मरीज इस आसन को न करें.
Benefits of chair pose: महिलाएं रोज सुबह उठकर 5 मिनट करें ये आसन, दूर रहेंगी कई बीमारियां, जानें बेहद आसान विधि और फायदे
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top