Sports

कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए क्यों उतारा गया? इस खिलाड़ी ने खोला राज| Hindi News



India vs South africa: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका ने रविवार को कटक में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अब साउथ अफ्रीका ने भारत पर 2-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया के गेम प्लान पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 
टीम इंडिया के गेम प्लान पर सवाल
बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना भले ही अजीब लगे, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में लिए गए इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि एक दो रन चुराने (स्ट्राइक रोटेट करने) के लिए परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया गया.
कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को उतारा गया
यह रणनीति कारगर नहीं रही तथा अक्षर रन बनाने के लिए जूझते रहे. उनके 17वें ओवर में आउट होने से भारत का स्कोर छह विकेट पर 112 रन हो गया. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कार्तिक के नाबाद 30 रन से भारत छह विकेट पर 148 रन तक पहुंच पाया. श्रेयस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पहले भी ऐसी रणनीति अपनाई थी. अक्षर जब क्रीज पर उतरे तो हमारे पास सात ओवर बचे थे. वह एक दो रन ले सकते हैं और स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं.’
इस खिलाड़ी ने खोला राज
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा तब किसी को क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से हिट करने की आवश्यकता नहीं थी. डीके (कार्तिक) ऐसा कर सकते है, लेकिन वह 15 ओवर के बाद हमारे लिए अधिक फायदेमंद रहे हैं, जहां वह क्रीज पर उतरते ही लंबे शॉट खेल सकते हैं.’ श्रेयस ने तर्क दिया कि यहां तक ​​​​कि कार्तिक को भी इस विकेट पर रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘यहां तक ​​कि शुरुआत में उन्हें (कार्तिक) भी रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हुई. इस मैच में विकेट ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. जहां तक इस रणनीति का सवाल है तो हम आगे भी इसे अपनाएंगे.’
भारत 160 रन से अधिक का स्कोर कर सकता था
कार्तिक को यदि पहले भेजा जाता तो भारत 160 रन से अधिक का स्कोर कर सकता था और श्रेयस ने भी स्वीकार किया कि आखिर में लगभग 12 रन कम पड़ गए. उन्होंने कहा, ‘अगर मैच पर गौर करें तो मुझे लगता है कि इस विकेट पर 160 रन का स्कोर थोड़ा दबाव में डालने के लिए वास्तव में अच्छा होता, लेकिन हम उससे 12 रन कम थे.’ दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 81 रन की मदद से चार विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई.

(Content – PTI)



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top