Uttar Pradesh

Kanpur Violence: हिंसा के मास्‍टरमाइंड हाशमी के रिश्‍तेदारों की दो बिल्डिंग सील, जानें पूरा मामला



कानपुर. यूपी के कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पलिस और कानपुर विकास प्राधिकरण का ताबड़तोड़ एक्‍शन जारी है. इस बीच आज केडीए ने भारी फोर्स के साथ अनवरगंज फूल वाली गली में दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों बिल्‍डरों का संबंध कानपुर हिंसा के मास्‍टरमाइंड जफर हयात हाशमी से है. इन्‍होंने हिंसा के लिए फंडिंग की थी.
इसके साथ कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी डी एस पांडेय ने कहा कि अनवरगंज क्षेत्र में दो अवैध निर्माण को सील किया. बिना मानचित्र का भवन था. सारे नियमों के अंतर्गत पक्ष को सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए सिलिंग का आदेश दिया गया है. इसके साथ उन्‍होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 12 से 13 इमारतों को सील किया गया है. हम अवैध और गलत तरीके से बनाई गई इमारतों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं.
बहरहाल, कानपुर हिंसा के मास्‍टरमाइंड हयात जफर हाशमी के साथ संबंध सामने आने के बाद केडीए और पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को केडीए ने अनवरगंज इलाके में मकान संख्या 90/208 को सील किया. इसका अवैध निर्माण बिल्‍डर सुफियान बेग ने कराया था. इसके अलावा भवन संख्या 93/195 को भी सील किया गया. ये बिल्‍डर राशिद सिद्दीकी का अवैध निर्माण था. यह दोनों इमारतें अनवरगंज के फूल वाली गली में मौजूद हैं. वहीं, केडीए की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा. जानकारी के मुताबिक, हयात जफर हाशमी ने खड़े होकर इन इमारतों को बनवाया था.
इस वजह से हुई कार्रवाई केडीए के मुताबिक, अनवरगंज में सूफियान बेग मकान संख्‍या 90/208 पर अवैध रूप से पांच मंजिला भवन का निर्माण कर रहा था. वहीं, इमारत का निर्माण नक्‍शे से अलग पाया गया. जबकि केडीए के लगातार नोटिस देने के बाद भी बिल्‍डर सूफियान काम नहीं रोक रहा था. इस वजह से मकान सील कर दिया गया है. वहीं, राशिद सिद्दीकी भी अनवरगंज में ही मकान संख्‍या 93/195 पर अवैध रूप से इमारत बना रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वह मानक के विपरीत निर्माण करने  साथ बिना नक्शा और बिना इजाजत बेसमेंट बना रहा था. इसके चलते सील की कार्रवाई की गई है. इसे पहले केडीए ने रविवार को तीन इमारतों को सील किया था. ये सभी बिल्‍डर हाशमी के करीबी माने जाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur Police, Kanpur violenceFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 21:05 IST



Source link

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top