Health

Benefits of chair pose Utkatasana know here chair pose yoga method and benefits brmp | Benefits of chair pose: महिलाएं रोज सुबह उठकर 5 मिनट करें ये आसन, दूर रहेंगी कई बीमारियां, जानें बेहद आसान विधि और फायदे



Benefits of chair pose:  आधुनिक जीवन शैली ने लोगों की दिनचर्या को बदल कर रख दी है. यही कारण है कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहना अपने आप में एक चुनौती है. गलत खान-पान, अनिद्रा, तनाव और व्यायाम से दूर रहने के कारण लोग आए दिन बीमार रहते हैं. शारीरिक फिटनेस के लिए रोजाना योगाभ्यास करना सबसे आसान और प्रभावी तरीका माना जाता है. हम आज चेयर पोज योग के बारे में जानेंगे. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
क्या है चेयर पोज योग (What is Chair Pose Yoga)यह आसन दो शब्दों कुर्सी अर्थात बैठने की जगह और आसन का मतलब बैठने की मुद्रा से बना हुआ है. इसे करने की अवधि 30-60 सेकंड की बताई गई है. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. ये आसन सुबह के वक्त करना चाहिए
चेयर पोज आसन करने का तरीका
सबसे पहले साफ स्थान पर एक योग मैट बिछा लें.
अब सूर्य नमस्कार की मुद्रा में खड़े हो जाएं. 
इसके बाद आप एक गहरी सांस लें.
फिर अपने हाथों को हवा में लहराते हुए उपर ले जाएं.
अपने शरीर को धीरे-धीरे बैठने की मुद्रा में ले आएं.
जैसे की आप कुर्सी पर बैठते हैं.
इस मुद्रा में कुछ पल के लिए रुकें.
इसके बाद दुबारा अपनी मुद्रा में आ जाएं.
ऐसा 30 से 60 सेकंड तक रोजाना करें.
चेयर पोज योग के जबरदस्दत फायदे (Benefits of Chair Pose Yoga)
इसके अभ्यास से शरीर में ताजगी बनी रहती है
महिलाओं की पेट संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.
इसके अभ्यास से कब्ज, बदहजमी, अपच नहीं होती.
इसे करने से कमर मजबूत होती है.
जांघों एवं पंजों में मजबूती आती है.
इससे रीढ़ की हड्डी फ्लेक्सिबल होती है.
Skin Care Tips: रात में सोने से पहले SKIN पर इस तरह लगाएं हल्दी, दूर होंगी ये समस्याएं, मिलेगा जबरदस्त निखार
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top