Uttar Pradesh

ससुराल में पत्नी से मिलने के लिए कोतवाल की गाड़ी लेकर भागा युवक, मचा हड़कंप



बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे शराबी ने पुल‍िस की जीप चुराने की हिम्‍मत कर दी. जिसकी चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है. असल, पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे इस युवक को जब टैक्सी नहीं मिली तो वह सड़क किनारे खड़ी कोतवाल की सरकारी गाड़ी को ही लेकर वह भागने लगा. कुछ दूर जाने पर सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर लड़ गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सोनूपार में मंत्री बेबी रानी मौर्य के कार्यक्रम के प्रोटोकॉल में कोतवाल गए थे.
बता दें कि छपिया लुटावन गांव के हरेंद्र को पत्नी से मिलने के लिए ससुराल जाना था. उसे कोई टैक्सी मिल नहीं रही थी. सोनूपार चौराहे पर उसने पुलिस की गाड़ी खड़ी देखी, गाड़ी में चाभी लगी हुई थी. उसने बिना कुछ सोचे-समझे गाड़ी स्टार्ट की और लेकर भागने लगा. कुछ दूर जाकर गाड़ी एक लकड़ी के ढेर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश में 15 साल से नौकरी कर रहे 10 जेलकर्मी बर्खास्त, अब होगी रिकवरी
दरअसल, रविवार को सोनूपार चौराहे पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमे महिला कल्याण एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्यमंत्री ग्राम विकास विजय लक्ष्मी गौतम मुख्य अतिथि थी. इस दौरान इलाके की करीब ज्यादातर टैक्सियां कार्यक्रम को लेकर बुक थीं. टैक्सियां बुक होने की वजह से आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी. इस मामले में एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गाड़ी के ड्राइवर के विरुद्ध कार्रवाई करने हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है. इस घटना की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Basti news, Basti Police, CM Yogi, DGP UP, Drunken constable, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 16:13 IST



Source link

You Missed

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top