Uttar Pradesh

Lucknow: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले- BJP ने हर एजेंसी का किया दुरुपयोग, हम डरेंगे नहीं, सत्याग्रह करेंगे



लखनऊ. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि कल (सोमवार) राहुल गांधी ईडी (ED) द्वारा भेजे गए समन के जवाब में खुद को पेश करेंगे. इस दौरान उनके साथ सभी सांसद, कार्य समिति के सदस्‍य और प्रमुख नेता जाएंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले 7-8 सालों में ऐसी कोई संस्था नहीं है जिसका भाजपा सरकार ने दुरुपयोग ना किया गया हो. आज देश का हर व्यक्ति यह जान गया है कि सीबीआई और ईडी वही करेंगे जो केंद्र की भाजपा सरकार को लाभ देता है.
दरअसल सचिन पायलट ईडी के समन के विरोध में यूपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में मोर्चा संभालते हुए मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसके साथ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘क्या ऐसा संभव है कि पूरे देश में किसी भी भाजपा नेता ने ऐसा कोई काम ना किया हो जिस पर छापा डाला जाए, जांच की जाए या समन किया जाए?’
भाजपा गंगाजल छिड़क कर देती है साफ साथ ही सचिन पायलट ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ईडी, सीबीआई और निर्वाचन आयोग समेत सभी एजेंसियों का इस्‍तेमाल कर हमारे नेताओं को डरा रही हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं बल्कि हम सत्याग्रह करेंगे. उन्‍होंने कहा कि कोई पाला बदल कर भाजपा में चला जाए तो गंगाजल छिड़क कर उसे साफ कर दिया जाता है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को चुनौती दी है. साथ ही पायलट ने कहा कि भाजपा हमेशा क्षेत्रीय दलों को किनारे करती है.
केशव प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना सचिन पायलट ने यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नेशनल हेराल्ड मामले पर झूठ बोल रहे हैं. साथ ही कहा कि जो भी लेनदेन हुआ वो बिल्कुल सही है.यूपीए सरकार में जिस मंत्री पर आरोप लगा उसने इस्तीफा दिया. केशव ने कहा,’ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लगता है कि जांच एजेंसियां केवल नेहरू-गांधी खानदान के बाहर के लोगों के लिए है. अगर वे दोषी नहीं हैं तो पेश हों.’ साथ ही भाजपा नेता ने कहा था कि कांग्रेस का चरित्र चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है. यह लोग एजेंसियों पर दबाव बनाकर जांच को प्रभावित करना चाहते, लेकिन खुलासा होकर रहेगा.
मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेती है भाजपाइसके साथ सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेते हैं. हाल ही में कश्मीरी पंडितों को दिनदहाड़े मारने पर केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. वहीं, उन्‍होंने नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर कहा कि किसी को भी कानून हाथ लेने का हक नहीं है. पायलट के मुताबिक, भाजपा सरकार ने विदेशों देशों के दबाव के कारण अपनी प्रवक्ता पर कार्रवाई की. ऐसा लगता है कि बीते दिनों कश्मीर में जो हुआ उसको किनारे करने के लिए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बयान दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि विवादित बयान देकर लोगों को भड़काना स्वस्थ परंपरा नहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Keshav prasad maurya, Rahul gandhi, Sachin pilot, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 16:59 IST



Source link

You Missed

Smoking banned for entire generation, plus tips to stay healthy past age 75
HealthNov 8, 2025

सम्पूर्ण पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध, 75 वर्ष की उम्र के बाद स्वस्थ रहने के लिए टिप्स

न्यूयू को अब फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुनने को मिल गई हैं! फॉक्स न्यूज़ का स्वास्थ्य संवाददाता आपको…

Was Taylor Swift Nominated at 2026 Grammys for ‘Life of a Showgirl’? – Hollywood Life
HollywoodNov 8, 2025

टेलर स्विफ्ट को 2026 ग्रैमी में ‘लाइफ ऑफ एक शोगरल’ के लिए नामांकित किया गया था? – हॉलीवुड लाइफ

टेलर स्विफ्ट एक ऐसी संगीतकार हैं जो व्यवसाय में सबसे अधिक प्रभावशाली, क्रांतिकारी और सम्मानित कलाकारों में से…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

अयोध्या समाचार : कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत! अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, जानें वजह

अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत अयोध्या से आज परंपरा और…

Scroll to Top