प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर पर यूपी सरकार का बुलडोजर जमकर गरजा. करीब पांच घंटे की कवायद के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी कर डाली. हालांकि इसके बाद जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के मकान के ध्वस्तीकरण के खिलाफ अधिवक्ता मंच की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका भेजी गई है. इस में आरोप लगाया गया है कि जिस मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त किया है, वह जावेद पंप के नाम पर नहीं बल्कि उनकी पत्नी के नाम पर है.
यह पत्र याचिका प्रयागराज के अधिवक्ता मंच से जुड़े हाईकोर्ट के छह अधिवक्ताओं की ओर से दाखिल की गई है. जबकि पत्र याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को भेजी गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि अवैध तरीके से जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन फातिमा का मकान ध्वस्त किया गया है.
अधिवक्ता मंच ने किया ये दावा प्रयागराज के अधिवक्ता मंच के अधिवक्ता केके राय, मोहम्मद सईद सिद्दीकी, राजवेन्द्र सिंह, प्रबल प्रताप, नजमुस साकिब खान और रविंद्र सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भेजी है. इसमें कहा गया है कि यह मकान जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का नहीं बल्कि उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम है. जबकि यह मकान परवीन फातिमा को उनके पिता से शादी से पूर्व गिफ्ट के रूप में मिला था.
साथ ही कहा गया है कि घर पर जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का मालिकाना हक ना होने के बावजूद उन्हें नोटिस दिया गया. वहीं, मकान उनकी पत्नी का गिराया गया है. इसके साथ अधिवक्ता मंच ने पीडीए की कार्रवाई को अवैध बताते हुए मुआवजा और दोषी अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की है. वहीं, जावेद मोहम्मद की बेटी सुमैया फातिमा ने कहा है कि मेरे पिता को प्रयागराज हिंसा में जानबूझकर फंसाया गया है, वह तो लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने से मना कर रहे थे. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जावेद पंप के घर से कई हथियार, कारतूस के अलावा पोस्टर और झंडे बरामद हुए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad high court, UP police, UP ViolenceFIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 19:42 IST
Source link

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
SRINAGAR: Prof Abdul Gani Bhat, senior separatist leader and former chairman of Hurriyat Conference, passed away on Wednesday…