कानपुर. यूपी के बिकरू कांड के 23 महीने बीत चुके हैं. लेकिन बिकरू कांड आज भी चर्चा में बना हुआ है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल पहले एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) के परिवार के सदस्यों की करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति को जब्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी. विकास दुबे के बेटे बहन और बहनोई की संपत्ति राजस्व टीम की निगरानी में सीज की गई है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे के कई करीबी पुलिस के रडार पर है और जल्द उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.
दुर्दांत अपराधी विकास दुबे ने बीते 2 जुलाई 2020 की रात अपने गुर्गों के साथ मिलकर सीओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. बिकरू कांड के बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे समेत 6 बदमाशों को एनकांउटर में मार गिराया था. इस मामले में 36 आरोपी जेल में बंद हैं. जिसमें अमर दुबे की पत्नी खुशी समेत तीन महिलाएं भी शामिल हैं. बिकरू कांड में तत्कालीन एसएचओ विनय तिवारी और हल्का चौकी इंचार्ज केके शर्मा भी जेल में सजा काट रहे हैं. कानपुर देहात के एसपी स्वप्रिल ममगाई ने बताया कि विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में बनायी गई लगभग 10 करोड़ 25 लाख 88 हज़ार 910 रुपये की संपत्ति को पुलिस ने राजस्व टीम के साथ जब्त कर लिया है.
प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप को 11 बजे तक घर खाली करने का नोटिस, आज चलेगा बुलडोजर
उन्होंने बताया कि विकास दुबे की बहन चंद्रकांता उर्फ चंद्रप्रभा की शिवली क्षेत्र में लगभग 80 लाख 25 हज़ार रुपये की अवैध संपत्ति पुलिस ने सीज कर दी है. इतना ही नहीं दुबे के जीजा दिनेश कुमार तिवारी की शिवली क्षेत्र में लगभग 7 लाख 65 हज़ार रुपये की अवैध संपत्ति भी पुलिस ने कुर्क कर ली. कुल 11 करोड़ 13 लाख 78 हजार 910 रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की है. कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई का कहना है कि कानपुर देहात में अपराध और अपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को पुलिस छोड़ेगी नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Kanpur news, Kanpur Police, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Vikas Dubey, Vikas Dubey Encounter, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 08:37 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…