IND vs SA T20 Records: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. टीम इंडिया पहले मैच में हारकर 5 टी20 मैचों की सीरीज में पीछे चल रही है, ऐसे में टीम कटक में खेले जाने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी. इस मैच में टीम इंडिया के पास अफ्रीका से 6 साल पुराना बदला पूरा करने का मौका भी होगा.
कटक में पूरा होगा 6 साल पुराना हिसाब
भारत (Team India) और अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में काफी शानदार टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत को 9 मैचों में जीत मिली है और साउथ अफ्रीका को 7 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच कटक के मैदान में 1 टी20 मैच खेला गया है. ये मैच अक्तूबर 2015 में खेला गया था, इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब 6 साल बाद टीम इंडिया इस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.
भारत में अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड
दुनिया में बहुत ही कम टीमें ऐसी हैं जो भारत में आकर टीम इंडिया पर दवाब बनाने में कामयाब होती हैं, साउथ अफ्रीका (South Africa) उन्हीं टीमों में से एक है. टीम इंडिया (Team India) और अफ्रीका के बीच भारत में अभी तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं, इस मैचों में से भारत को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है और साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों में जीत हासिल की है.
युवा खिलाड़ियों का असली इम्तिहान
साउथ अफ्रीका (South Africa) की इस अनुभवी टीम को हराना भारत के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है. पहले टी20 मैच में भी टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में इन खिलाड़ियों का कटक के मैदान पर असली इम्तिहान होगा. टीम को इस सीरीज में वापसी करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा.
Trump Begins Asia Tour With Malaysia Summit Ahead of Meeting Xi
KUALA LUMPUR: US President Donald Trump arrived in Malaysia on Sunday on the first leg of an Asian…

