Sports

इस धांसू प्लेयर ने कैसे की 6 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी? खुद खोला बड़ा राज| Hindi News



Indian Team: आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है. अब हार्दिक पांड्या ने अपनी वापसी का राज बताया है. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता है. हार्दिक ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. 
बताया वापसी का राज
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं खुश था. यह काफी कुछ खुद के और काफी अन्य चीजों के खिलाफ जंग जीतने के बारे में था. आईपीएल जीतना और यहां तक कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना भी मेरे लिए बड़ी चीज थी, क्योंकि काफी लोगों को हम पर संदेह था.’ उन्होंने कहा, ‘शुरूआत में ही काफी लोगों ने हमारी काबिलियत पर संदेह किया था. काफी लोगों ने काफी सवाल भी उठाए थे. मेरी वापसी से पहले ही काफी सारी चीजें कही गई थीं.’
हार्दिक ने फॉलो किया कड़ा अनुशासन 
हार्दिक पांड्या ने आगे बोलते हुए कहा, ‘यह उन्हें जवाब देने के लिए कभी नहीं था. मैंने जो प्रक्रिया अपनाई मुझे उस पर फक्र है. कोई नहीं जानता कि जब मैं बाहर था तो उन छह महीनों में मैं किस दौर से गुजरा. मैं सुबह पांच बजे उठ जाता ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं. चार महीनों तक मैं रात में साढ़े नौ बजे तक सो जाता, इसलिए काफी बलिदान किए.’
वर्ल्ड जीतना है टारगेट 
हार्दिक ने कहा, ‘यह एक जंग थी जो मैंने आईपीएल से पहले लड़ी थी. मैंने हमेशा अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत की है और इससे हमेशा मुझे वही नतीजे मिले हैं जो मैं चाहता था.’ उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए लय में आने के लिए आदर्श मंच है. 
बदल जाएगी भूमिका 
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘टूर्नामेंट तक पहुंचने के लिए आप जो भी सीरीज या मैच खेलते हो, वह महत्वपूर्ण है.  इसलिए मेरे लिए वर्ल्ड कप लक्ष्य है, यह लय में आने के लिए सही मंच है. लय में रहना हमेशा काफी महत्वपूर्ण होता है.’ हार्दिक ने कहा, ‘मेरी भूमिका यहां बदल जाएगी. मैं कप्तान नहीं हूं. मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं खेलूंगा. यह फिर उसी हार्दिक की वापसी होगी, जिसके लिए मैं जाना जाता हूं. 
(इनपुट: भाषा)



Source link

You Missed

Three accused approach SC against HC order blocking passport, Aadhaar and PAN
Top StoriesNov 12, 2025

तीन आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ HC आदेश के तहत पासपोर्ट, आधार और पैन कार्ड को रोकने का विरोध किया है

नई दिल्ली: त्रिपुरा के चिट फंड घोटाले में आरोपित तीन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष छूट…

Jaishankar meets Canadian counterpart as India–Canada ties show signs of reset
Top StoriesNov 12, 2025

जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष से मुलाकात की जैसे भारत-कनाडा के संबंध फिर से सुधार के संकेत दे रहे हैं

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडाई विदेश…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

16 साल बाद निठारी कांड का सहआरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा, कोट-पैंट में मुस्कुराते हुए लुक्सर जेल से निकला

निठारी कांड का सह-आरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद…

Scroll to Top