नई दिल्ली. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने कहा कि 5 नवंबर तक गंग नहर (Ganga Canal) को मरम्मत कार्य के लिए बंद किए जाने के चलते राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति बाधित नहीं होगी. इस गंग नहर के जरिये गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होती है. गंग नहर को मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को 21 दिनों के लिए बंद किया गया है.
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि भूजल के अलावा दिल्ली बड़े स्तर पर यमुना नदी और आंशिक तौर पर गंग नहर के पानी पर निर्भर रहती है. डीजेबी रोजाना करीब 900-950 एमजीडी पानी की आपूर्ति करता है.
नहीं होगी लोगों को परेशानीदिल्ली जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में गंग नहर से बेहद कम पानी आता है, इसलिए इस स्थिति से घबराने जैसी कोई बात नहीं है. इस कमी को यमुना नदी की आपूर्ति से संतुलित किया जा सकता है. इसके साथ अधिकारी ने कहा कि गंग नहर के बंद होने से शहर में जलापूर्ति की कोई किल्लत नहीं होगी. हमारे पास यमुना में पर्याप्त पानी है और गंग नहर की कमी को इसके जरिए पूरा कर लिया जाएगा. परेशान होने की कोई बात नहीं है.
Weather Alert: Delhi-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
नोएडा और गाजियबााद समेत यूपी के 19 शहर हैं गंग नहर पर निर्भरबता दें कि हरिद्वार से गंगनहर में पानी आता है, जिससे प्रताप विहार गंगाजल प्लांट में आपूर्ति की जाती है. इसके बाद यहां से गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों को पानी की आपूर्ति की जाती है. यही नहीं, गंग नहर से मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, एटा, आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद सहित उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में पानी की आपूर्ति की जाती है. यही नहीं, इससे किसान अपनी खेती की सिंचाई भी करते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Adult acne treatment options for menopausal women breaking out again
NEWYou can now listen to Fox News articles! Menopause might be best known for hot flashes and mood…

