Uttar Pradesh

बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी की मुसलमानों को नसीहत, बोले-संविधान के दायरे में रहें, सड़क पर न उतरें



अयोध्या. भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन के तरीकों पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने सवाल उठाए हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन कई जगहों पर हिंसक रहा, जिसमें कई पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं. इसके बाद बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि रोड पर उतरकर प्रदर्शन ना किया जाए. संवैधानिक दायरे में ही विरोध दर्ज कराएं.
इकबाल अंसारी ने कहा कि सड़क पर प्रदर्शन कर केवल माहौल खराब होगा और कुछ नहीं होगा. संवैधानिक दायरे में संविधान के तहत जिलाधिकारी और कमिश्नर से मिलकर तथा जिलों में गठित मुस्लिम कमेटी के लोग सरकार को ज्ञापन दें. उन्‍होंने कहा कि चाहे मुस्लिम हो या हिंदू दोनों ही समाज धर्म के विरोध में जा रहे हैं. किसी भी धर्म में लड़ाई झगड़ा या हिंसा करना नहीं सिखाया जाता. इकबाल अंसारी ने सरकार से मांग की है कि टेलीविजन के माध्यम से धार्मिक टिप्पणी की जा रही है, जिससे माहौल खराब हो रहा है. धार्मिक टिप्पणी करने वाले चाहे वह हिंदू हों या मुसलमान सब के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन ना करें.
लोग धर्म के विपरीत जा रहे हैं…पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि लोग धर्म के विपरीत जा रहे हैं. धर्म में लड़ाई झगड़ा नहीं सिखाया जाता. धर्म की आड़ में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हर धर्म के लोग एक दूसरे के मजहब पर टिप्पणी कर रहे हैं. चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम यह अधिकार किसी को नहीं है कि कोई किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाए. इकबाल अंसारी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए और भारत हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी धार्मिक मान्यताओं को मानने वाला देश है.
जुमा की नमाज के बाद जो हुआ वह नहीं होना चाहिए थाइकबाल अंसारी ने कहा कि कल जुमा की नमाज के बाद जो कुछ हुआ वह नहीं होना चाहिए. धर्म को लेकर अगर किसी ने टिप्पणी की है तो उसका संवैधानिक तर्ज पर विरोध किया जाना चाहिए. सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना गलत है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग ज्ञापन के जरिए अपना विरोध दर्ज कराएं. जिले में तैनात कमिश्नर और जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराएं. मुस्लिम कमेटी के जरिए सरकार को अवगत कराएं. जलसा जुलूस निकालने से मामला हल नहीं होगा. कहीं पर भी जलसा निकालने की जरूरत नहीं है. इकबाल अंसारी ने कहा कि टेलीविजन पर तरह तरह की टिप्पणियां की जाती हैं. सरकार उसको स्वत: देखकर संज्ञान ले. धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो. चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Iqbal Ansari, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 16:19 IST



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Scroll to Top