Health

Benefits of pomegranate know here health Benefits of consuming one pomegranate daily brmp | Benefits of pomegranate: रोज इस वक्त खा लें सिर्फ 1 अनार, दूर भाग जाएंगी बीमारियां, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे



Benefits of pomegranate: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अनार के फायदे. जी हां, अनार आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नियमित रूप से अनार का सेवन आपके शरीर में खून की कमी को दूर कर सकता है. वहीं अनार से दिमाग को तेज करने में भी मदद मिल सकती है. डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि अनार सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है.
अनार में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in pomegranate)अनार में फाइबर, विटामिन के,सी, और बी, आयरन, पोटेशियम, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपको स्वस्थ्य रखने में मदद कर सकते हैं. अनार के न सिर्फ दाने खाए जा सकते हैं बल्कि इसका जूस निकालकर भी सेवन किया जा सकता है. 
अनार के सेवन से मिलने वाले फायदे (Benefits of consuming pomegranate)
1. गर्भवती महिला के लिए लाभकारीगर्भवती महिला के लिए अनार का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है. इससे खून की कमी नहीं होती और साथ ही यह पानी की मात्रा भी शरीर में बनाए रखता है. अनार में पाए जाने वाले मिनरल्स, विटामिन, फ्लोरिक एसिड गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.
2. एनीमिया में लाभकारीजिन लोगों को खून की कमी, पीलिया, एनीमिया जैसी बीमारी होती है, उन्हें अनार का सेवन करना चाहिए. अनार में आयरन पाया जाता है, जो खून की कमी को दूर करता है.
3. दिल की बीमारी में लाभकारीअनार में फाइबर की मात्रा पाई जाती है, इसके साथ ही यह शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करने का काम करता है. डॉक्टर्स भी दिल की बीमारी में अनार का सेवन करने की सलाह देते हैं.
4. पुरुषों के लिए लाभकारीजिन पुरुषों को शारीरक कमजोरी, थकान इत्यादि की परेशानी होती है, उनको अनार का सेवन बहुत ज्यादा लाभदायी होता है. इससे पौरुषत्व बढ़ाने में सहायता मिलती है. रोजाना एक अनार का सेवन पुरुष को जरूर करना चाहिए. 
5. नई कोशिकाओं के निर्माण मेंअनार, त्वचा की ऊपरी परत को सुर‍क्षित करने का काम करता है. साथ ही ये कोशिकाओं के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिससे चेहरे पर निखार आता है. 
किस समय खाएं अनारआम तौर पर किसी भी फल का सेवन करना सुबह के वक्त सबसे अच्छा होता है. सुबह उठने के बाद एक नाश्ते से आधा घंटा पहले या नाश्ते के साथ इस फल का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा मिलती है. 
ये भी पढ़ें; Strong Digestive System Tips: ये हैं वो 5 चीजें जो पाचन तंत्र को बना देती हैं मजबूत, जानिए इनके शानदार फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
 



Source link

You Missed

42,000 bottles of 'illicit' foreign liquor worth Rs 10 crore seized from vendor in Gurugram
Top StoriesDec 10, 2025

गुरुग्राम में विक्रेता से 42,000 बोतलें अवैध विदेशी शराब जब्त, जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।

गुरुग्राम में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, जांच जारी गुरुग्राम के उपमुख्य अभियंता अमित भाटिया ने दावा…

Former judges slam 'motivated campaign' against CJI for remarks on Rohingya refugees
Top StoriesDec 10, 2025

पूर्व न्यायाधीशों ने आरोही शरणार्थियों पर टिप्पणी के लिए सीजेआई के खिलाफ ‘प्रेरित अभियान’ की निंदा की

पूर्व न्यायाधीशों ने कहा कि आलोचकों ने बेंच के विचारों की एक महत्वपूर्ण भाग को भी छोड़ दिया,…

Scroll to Top