Uttar Pradesh

बड़ा हादसाः कार और बस में भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों सहित 4 की मौत



इटावा. बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा कुशवाहा के परिवार के तीन लोगों समेत चार की सड़क हादसे मे मौत हो गई. हादसा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला में कार व रोडवेज बस की भिड़ंत के चलते हुआ. कार सवार लोग लवेदी थाना क्षेत्र के उग्गरपुर गांव के एक ही परिवार के लोग दशहरा पर गंगा नहाकर वापस आ रहे थे. मृतकों में दो महिला व 7 साल का मासूम और कार चाचल हैं.उग्गरपुर वासी जगत कुशवाहा अपने परिवार के लोगों के साथ गुरुवार को शाम कार से कन्नौज घटियाघाट पर गंगा स्नान करने गए थे. चालक सहित 9 लोग कार में सवार थे. एक्सीडेंट में कार चालक शैलेन्द्र ग्राम मड़ौली व दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें एक 7 वर्षीय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.वहां मौजूद लोगों के अनुसार बस व कार दोनों ही काफी तेज स्पीड में थीं और आमने सामने आ जाने के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सके. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार बस के नीचे फंस कर रह गई. बाद में बड़ी ही मशक्कत से किसी तह कार के दरवाजों व अन्य हिस्सों को हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया. हालांकि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. हादसे के बाद मौके पर मंजर काफी भयावह था और चारों ओर खून फैला हुआ था. वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को गाड़ी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजन के सुपुर्द किया. वहीं गांव में चार लोगों की मौत की सूचना पर शोक की लहर फैल गई. चारों का शव गांव पहुंचा जिसके बाद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 20:43 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top