नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप आज से यूएई और ओमान की धरती पर शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में जिस मैच पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला है. ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आती हैं और इनके मैच पर पूरी दुनिया की नजर होती है. इस मैच से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कोहली ने दिया बाबर को जवाब
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिए यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी. कोहली ने कहा कि वह बड़े बड़े दावे करने में विश्वास नहीं करते.
भारत-पाकिस्तान मैच पर कही ये बात
यह पूछने पर कि क्या उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच कुछ अलग लगता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है. मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर.’ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें टिकट मांगने वाले कई दोस्तों को मना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘इस समय इन टिकटों के दाम जबर्दस्त चढे हुए हैं. मुझे इतना ही पता है. मेरे दोस्त हर तरफ से मुझसे टिकट मांग रहे हैं और मैं उन्हें ‘ना ’ कहता जा रहा हूं.’
ये हमारे लिए एक सामान्य मैच- कोहली
कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच ही है जिसे सही भावना से खेला जाना चाहिए जो हम खेलेंगे. बाहर से या दर्शकों की नजर से माहौल अलग दिखता होगा लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है. हम सामान्य मैच की तरह ही हर मैच को लेते हैं.’
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान आज तक नहीं जीता
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है. 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.
Ram Temple Trust to seek SC’s title suit evidence for museum preservation
Using modern technology, the museum will showcase ancient remains alongside important events from the Treta era. The galleries…

