बांदा. जिले की पुलिस ने 28 मई को एक युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या गोली मारकर उसी के पिता ने की थी. पुलिस ने मृतका के पिता और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल इस पूरी वारदात को अंजाम पिता ने आवेश में आकर दिया था. आरोपी ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद उसने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. बाद में उसने पुलिस को बताया था कि वो जब खेत से लौटा तो बेटी को किसी ने गोली मार दी थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.पुलिस को लगातार मामला संदिग्ध लग रहा था इसलिए इसकी गहनता से पड़ताल शुरू की गई. मृतक नाबालिग इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान उसकी मुलाकात बृजेश कुमार प्रजापति से हुई. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया. युवती ने भाई को ट्यूशन पढ़ाने का बहाना कर बृजेश की नौकरी भी खुद के घर पर लगवा दी. इस दौरान दोनों आसानी से घर पर ही मिल लिया करते थे. ऐसा ही कुछ 28 मई को भी हुआ. बृजेश युवती के घर पर आया था और इसी दौरान युवती का पिता भी वहां पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. इसके बाद पिता ने पहले युवक को वहां से भगा दिया और बाद में युवती की देशी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान आरोपी फिर घर पहुंचा और बताया कि वो खेत में गया था वापस आया तो बेटी की हत्या की जा चुकी थी. पुलिस ने मामले में जांच की तो सच सामने आ गया. आरोपी से पूछताछ में उसने पूरी कहानी पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी और बृजेश दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 18:23 IST
Source link
Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Ambedkar Konaseema: The mystery surrounding the death of a schoolgirl, initially believed to be a case of suicide,…

