India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम के लिए कोई भी बॉलर अच्छा खेल नहीं दिखा पाया. मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने हार की वजह बताई है.
पंत ने दिया ये बयान
भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Risahbh Pant) ने मैच के बाद कहा कि हमने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हम जीतने के करीब थे. आपको कभी-कभी विरोधी टीम को भी श्रेय देना चाहिए. मैच में डेविड मिलर और रॉसी वेन डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी की.इसी वजह से मैच हमसे दूर चला गया. जब हमने बैटिंग की तो पिच धीमी थी, लेकिन दूसरी पारी में पिच बेहतर हो गई. पंत ने आगे बोलते हुए कहा कि ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई.
गेंदबाजों ने डुबोई टीम की नैया
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम के लिए एक भी बॉलर विकेट लेना तो दूर रन रोकने में कामयाब नहीं रहा. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 43 रन दिए. वहीं, आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए. हर्षल पटेल भी खासे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 43 रन दिए. वहीं, अक्षर पटेल ने चार ओवर में 40 रन दिए. हार्दिक ने एक ओवर में 18 रन दिए. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उन्होंने दो ओवर में 24 रन दिए. इन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर मैच में सिर्फ तीन विकेट हासिल किए. इनके खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना टूटा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 रनों का योगदान दिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 212 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ ही भारत का लगातार 13 टी20 मैच जीतने का सपना भी टूट गया.
Lalu’s elder son Tej Pratap slips to third in Mahua; LJP(RV)’s Sanjay Singh wins seat by 44,997 votes
RJD supremo Lalu Prasad’s elder son and Janshakti Janta Dal chief Tej Pratap Yadav finished a disappointing third…

