IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारत की इस हार के बाद एक खिलाड़ी को बुरी तरह जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. रासी वान डेर डुसेन को श्रेयस अय्यर द्वारा जीवनदान दिया जाना भारत की हार का सबसे बड़ा कारण साबित हुआ है.
इस खिलाड़ी को माना जा रहा भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन
वान डेर डुसेन को 29 के स्कोर पर श्रेयस ने आवेश खान की गेंद पर जीवनदान दिया था, जो भारत को महंगा पड़ा. वान डेर डुसेन ने 46 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली. डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 64 रन बनाए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 211 रन बनाए, लेकिन वान डेर डुसेन और डेविड मिलर के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की.
बचाव में उतरे साथी प्लेयर
रासी वान डेर डुसेन को श्रेयस अय्यर द्वारा जीवनदान दिया जाना भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत पर भारी पड़ा हो लेकिन स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का मानना है कि हार का ठीकरा इस पर फोड़ा नहीं जाना चाहिए. इस बारे में पूछने पर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ईशान ने कहा ,‘यह कहना गलत होगा कि उस कैच छूटने की वजह से ही हम मैच हारे. यह सही है कि कैच लपकने से मैच जीते जाते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना गलत होगा. हमें आकलन करना होगा कि गेंदबाजी में या फील्डिंग में हमसे क्या गलतियां हुईं.’
दक्षिण अफ्रीका के पास बहुत अच्छे फिनिशर
ईशान ने कहा,‘हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका एक बेहतरीन टीम है और पिछले कुछ अर्से से शानदार प्रदर्शन कर रही है. वह अपनी पूरी मजबूत टीम लेकर यहां आए हैं और उनके पास बहुत अच्छे फिनिशर भी हैं. उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए.’ ईशान ने यह भी स्वीकार किया कि बाकी चार मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ भारत को खास रणनीति बनानी होगी.
मिलर ने आईपीएल वाले अपने फॉर्म को जारी रखा
ईशान ने कहा ,‘मिलर ने आईपीएल वाले अपने फॉर्म को जारी रखा है और अगर ये दोनों बल्लेबाज लय में आ जाएं तो इन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है. निश्चित तौर पर हमें बाकी मैचों में इनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी.’ अपने पदार्पण सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिए मिलर ने 449 रन बनाए थे.
राहुल और रोहित विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं
ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान ने स्वीकार किया कि नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा के लौटने पर उनके लिये यह मौका मिलना मुश्किल होगा और वह इसकी अपेक्षा भी नहीं करते. उन्होंने कहा ,‘राहुल और रोहित विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और इतने अनुभवी है. मैं इसकी अपेक्षा भी नहीं करता कि उनके लौटने पर मुझे पारी की शुरूआत करने का मौका मिलेगा. मेरा काम जब भी मौका मिले, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. बाकी चयनकर्ताओं का काम है.’
SC transfers case from NCLAT Chennai to Delhi after judicial member claims interference by retired HC judge
The Supreme Court on Friday transferred the commercial dispute pending before the Chennai bench of National Company Law…

