Uttar Pradesh

लापरवाही या कुछ और! सीएचसी में डिलीवरी के लिए बुलाए निजी डॉक्टर, मां-बच्चे की मौत



रंगेश सिंह 
सोनभद्र. सोनभद्र के चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को उपचार के दौरान जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई. मामला गंभीर होता देख डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. जच्चा बच्चा के ऑपरेशन के लिए प्राइवेट डॉक्टर बुलाए गए, जबकि सरकारी अस्पताल में एक सर्जन होता है. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी केके सिंह ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. परिजनों का आरोप है कि उनकी तहरीर भी पुलिस ने नहीं ली, वहीं आरोप के बावजूद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद गर्भवती मधु उम्र 23 वर्ष पत्नी करण कुमार निवासी बिल्ली ओबरा को सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया था. शाम चार बजे के बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया. आरोप है कि ऑपरेशन के लिए सरकारी डॉक्टर होते हुए नदारत थे. जिसके बाद प्राइवेट डॉक्टर फीस देकर बुलाए गए. इसके बाद प्रसूता और उसके बच्चे की हालत गंभीर हो गई. डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस ने नहीं ली पीड़ित की तहरीरपरिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर सीएचसी चोपन पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. उधर मामले की जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ चोपन थाना प्रभारी श्री कृष्ण ने अस्पताल पहुंचकर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस पर भी गम्भीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेना मुनासिफ नहीं समझा और ना ही परिजनों की तहरीर लेकर कोई कार्रवाई की. परिजनों को समझा बुझाकर मृतकों के दाह संस्कार करा दिया गया.
सीएसची सवालों के घेरे मेंवहीं इस मामले में सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. गुरुवार देर शाम जांच टीम ने चोपन सीएचसी पहुंचकर जांच की और अपनी रिपोर्ट कल तक सीएमओ को सौंप सकती है. जच्चा बच्चा की मौत को लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है. डॉक्टरों पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sonbhadra News, UP government hospital, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:37 IST



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top