IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच (आज 9 जून को) दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा. केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है. अब इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है.
अफ्रीकी कप्तान ने दिया ये बयान
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम गर्मी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इतनी ज्यादा गर्मी होगी. ये किसी ने भी नहीं सोचा था. हम लकी हैं कि मैच रात में हो रहे हैं, तो इससे निजात पाई जा सकती है. रात में गर्मी कम होती है, जिसे सहन की जा सकती है. दिन के समय लोग गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. खूब पानी पिएं, जितना हो सके तरोताजा रहे.
पंत बने कप्तान
केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. राहुल की जगह स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है. साउथ अफ्रीका सीरीज से कई प्लेयर्स को बाहर का आराम दिया गया है. इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है.
भारत ने नहीं जीती सीरीज
भारतीय टीम ने अपने घर में आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी. टीम इंडिया में कई मैच विनर्स खिलाड़ी हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं. आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन करने वाले कई युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया में जगह मिली है.
दोनों देशों की टीमें
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वान डेर डुसेन, मार्को जेन्सन और ट्रिस्टन स्टब्स.
BJP MP accuses AAP MLA of Rs 75 lakh demand during PM programs, threatens to quit party
According to Mansukh Vasava, the alleged demand surfaced twice during district coordination meetings, where Chaitar Vasava repeatedly sought…

