India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में कोरोना की एंट्री हुई है. साउथ अफ्रीका का एक स्टार प्लेयर कोविड पॉजिटिव पाए गया है. इससे साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम को पांच टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है.
ये प्लेयर हुआ कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ शुरूआती टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए. मार्कराम हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस के समय खुलासा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
South Africa’s Aiden Markram tested positive for COVID-19 during the team’s last round of testing yesterday and has begun the quarantine protocol which was agreed by the two Boards before the commencement of the tour: Cricket South Africa
— ANI (@ANI) June 9, 2022
कप्तान बावुमा ने दिया ये बयान
एडेन मार्करम दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ पिछले हफ्ते दो जून को यहां पहुंचने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ पहले राउंड की जांच में नेगेटिव आए थे. बावुमा ने यहां टॉस के दौरान कहा, ‘एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं था, क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव आया है जिससे (ट्रिस्टन) स्टब्स उनकी जगह उतरेंगे जो पदार्पण करेंगे.
पंत बने कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है. टीम इंडिया आज तक घर में अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज नहीं जीती है.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…