India vs South Africa: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच दिल्ली के मैदान पर गया. इस मैच में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. मैच में भारत के कप्तान ऋषभ पंत को आउट करने के लिए कैगिसो रबाडा ने बहुत ही शर्मनाक हरकत की है.
रबाडा ने किया ऐसा
साउथ अफ्रीका के लिए पारी का 14वां ओवर कैगिसो रबाडा ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने गेंद को लेग साइड की तरफ खेला, जिस पर ऋषभ पंत रन लेने के लिए दौड़ पड़े. तब कैगिसो रबाडा उन्हें रन आउट करने के लिए बीच में आ गए और उन्हें धक्का मारा. इसके बाद मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे ट्रीस्टन स्टब्स ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पंत को रनआउट करने की कोशिश की. लेकिन खराब थ्रो के चलते पंत बच गए.
There’s always action when Rishabh Pant is around pic.twitter.com/OtvmWnRjrC
— India Fantasy (@india_fantasy) June 9, 2022
ईशान किशन ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई. टीम के लिए ईशान किशन ने बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 48 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 रन, श्रेयस अय्यर ने 36 रनों का योगदान दिया. ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर्स में 12 गेंदों में 31 रन बनाए.
Source link
How to Get Tickets to Taylor’s Movie – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for TAS Rights Mana Taylor Swift is the gift that keeps on giving. With…