Sports

Female Cyclist Allegations Against Coach rk sharma Sports Authority of India take action sai | Female Cyclist: भारतीय एथलीट ने कोच पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आनन-फानन में SAI ने लिया ये बड़ा फैसला



Sexual Harassment Case: भारतीय साइक्लिंग टीम इस समय स्लोवेनिया (Slovenia) में एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) की तैयारी कर रही थी. इसी बीच एक बड़ा मामला सामने आया है. एक महिला खिलाड़ी ने अपने मुख्य कोच पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है, SAI ने जांच और पूछताछ के लिए स्लोवेनिया (Slovenia) गए सभी एथलीट्स को वापस बुला लिया है.
इस कोच पर लगे गंभीर आरोप
भारतीय साइकिलिंग टीम की महिला सदस्य ने हाल ही में टीम के स्प्रिंट चीफ कोच आर के शर्मा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. यह घटना स्लोवेनिया में आयोजित एक शिविर के दौरान घटने की बात कही जा रहा है.  महिला साइकलिस्ट ने मेल के जरिए से अपनी ये शिकायत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को भेजी है. महिला साइकिलिस्ट की शिकायत के बाद SAI ने उसे पहले ही बुलवा लिया था, लेकिन अब पांच पुरुष एथलीट्स को भी वापस बुलाया गया है. 
 June 8, 2022

टीम को वापस बुलाया गया
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के चेयरमैन ओंकार सिंह (Onkar Singh) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘SAI ने वर्तमान दौरे को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है. SAI के अधिकारी ने आज सुबह सीएफआई को बताया कि कोच आरके शर्मा सहित पूरे दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाएगा. यह भी पता चला है कि SAI ने कोच शर्मा को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए अलग से संदेश भी भेजा था.’ मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच के लिए दो अलग-अलग जांच पैनल बनाए गए हैं. एक SAI द्वारा और दूसरा सीएफआई द्वारा गठन किया गया है. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Tejashwi Yadav says Prashant Kishor’s Jan Suraaj will have ‘no impact’ on Bihar polls
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार चुनावों में प्रभाव नहीं डालने वाला है प्रशांत किशोर का जन सुराज: तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में जान-सुराज पार्टी ने अपनी शुरुआत की है, जिसके पीछे पोल स्ट्रैटिजिस्ट…

Scroll to Top