Health

bad habits Do not make these mistakes even after crossing the age of 40 big health loss brmp | Bad Habits: 40 की उम्र पार करने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां? होंगे बड़े नुकसान



Bad Habits: बढ़ती उम्र के साथ सेहत का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अधिक उम्र के लोगों को कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ये बीमारियां कुछ अनहेल्दी आदतों के चलते घेर सकती हैं. इन अनहेल्दी आदतों में कसरत ना करना, गलत पॉश्चर में बैठना, अनहेल्दी खाना शामिल है.  बीमारियों से बचने के लिए इन अनहेल्दी आदतों में सुधार करना बेहद जरूरी है. 
हम आपको ऐसे पांच अनहेल्दी आदतों के बारे में बताना जा रहे हैं, जिनको आप अपने रूटीन से बाहर कर स्वस्थ रह सकते हैं.
1. वर्कआउट से दूरी40 की उम्र के बाद वर्कआउट जरूर करें, वर्कआउट ना करने के कारण आप मोटापे का शिकार होते हैं. साथ ही कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए हर उम्र में आपको हर दिन योगा, मेडिटेशन और वर्कआउट को अपने रुटीन में शामिल करना चाहिए. 
2. गलत पॉश्चर में बैठने की आदत
40 की उम्र में गलत पॉश्चर में बैठने की आदत के कारण आगे चलकर स्पाइन की समस्या हो सकती है. आपको स्पाइन की एक्सरसाइज करनी चाहिए. कोशिश करें कि दर्द होने पर डॉक्टर से संपर्क करें और फिजियोथेरेपी का सहारा ले सकते हैं.
3. धूम्रपान का सेवनम्रपान करने से रेस्पिरेटरी ऑर्गन को नुकसान होता है और हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जितना जल्द हो सके, इससे दूरी बना लें.
4. ब्रेन एक्सर्साइज न करना
बढ़ती उम्र के साथ अगर आप ब्रेन से जुड़ी एक्सरसाइज अवॉइड करते हैं, तो इससे आगे चलकर अल्जाइमर या कमजोर याददाश्त जैसी बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स आपको अपने डेली रूटीन में पजल सॉल्व करना या अन्य ब्रेन एक्सरसाइज शामिल करने की सलाह देते हैं.
5. ब्लड प्रेशर मॉनिटर नहीं करना40 की उम्र के बाद बीपी नॉरमल ना होने से किडनी की समस्या भी हो सकती है, इसलिए समय-समय पर अपनी जांच करते रहना चाहिए.
40 की उम्र पार करने के बाद अपनाएं ये आदतें 
खाने में फैट, घी, बटर, ट्रांस फैट को पूरी तरह से अवॉइड करें.
खाने में दूध, दही, हाई प्रोटीन, ग्रीन वेजिटेबल को शामिल करें.
रोजाना सात से आठ गिलास पानी का सेवन अवश्य करें.
रोजाना कसरत करें, जिसमें कार्डियो जोगिंग, योगा, मेडिटेशन आदि शामिल हो.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top