Health

Oil Face Wash Benefits how to Cleanse Your Face With Oil gora hone ka upay brmp | Oil Face Wash: सुबह उठकर इस तेल से धोएं चेहरा, दाग-धब्बे और झुर्रियां होंगी गायब, चमकने लगेगा फेस



Oil Face Wash:  तेल से स्किन साफ करने से कई स्किन समस्याओं से बचा जा सकता है. पश्चिमी सभ्यता में यह कापी लोकप्रिय है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्किन को साफ करने की यह काफी सरल विधि है, जो चेहरे की गंदगी और मेकअप को हटाने में काफी बेहतर काम करती है. चेहरा धोने के लिए बादाम तेल, नारियल तेल, जोजोबा ऑयल, कैस्टर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं.
तेल से चेहरा धोने का तरीका?
सबसे पहले अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें.
इसके बाद अपनी हथेली पर क्लींजिंग ऑयल लगाएं.
इस तेल को अपने चेहरे, गर्दन और अन्य खुले हिस्से पर लगाएं.
करीब 2 से 3 मिनट तक स्किन की मालिश करें.
अब एक सूती कपड़े को गर्म पानी में डुबोलकर निचोड़ लें.
अब इस कपड़े को थोड़ी देर के लिए अपने चेहरे पर रखें.
इससे आपको काफी आराम महसूस होगा.
फिर इसी कपड़े की मदद से चेहरे पर मौजूद तेल को अच्छे से पोछ लें.
ऑयल से चेहरा साफ करने के लाभ
स्किन की नमी बरकरार रहती है. 
इससे स्किन के पोर्स खुलते हैं. 
स्किन को पोषण मिलता है.
दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार.
स्किन की झुर्रियां कम हो सकती हैं.
 पिंपल्स, एक्ने की परेशानी कम हो सकती है.
इस बात का रखें ध्यान जब भी आप स्किन की सफाई करें तो ध्यान रखें कि अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा हमेशा साफ कपड़े का ही इस्तेमाल करें. 
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Report says assembly met for 146 days, lowest since independence
Top StoriesOct 9, 2025

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभा ने आजादी के बाद से सबसे कम समय के लिए 146 दिनों तक काम किया।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही में गिरावट: आंकड़े बताते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही में लगातार गिरावट आ रही…

Scroll to Top