नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने गांजा और शराब तस्करी के अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बुधवार को बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस ने बीती रात एफएनजी रोड के पास से जुबेर और मंजूर को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी बागपत जिले के खेकड़ा के रहने वाले हैं और लंबे समय से गांजा तस्करी कर रहे थे.
दूसरी घटना फेस-3 थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि गढी गांव के पास से आकाश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं, सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जीआईपी मॉल के पास से पवन कुमार सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल दिल्ली मार्का शराब बरामद किया है. थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आरोपी दिल्ली से सस्ते दर पर शराब खरीदकर उसे उत्तर प्रदेश ला रहा था. पुलिस ने बताया कि तीनों घटनाओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
2.7 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की थीबता दें कि दिल्ली- एनसीआर में इन दिनों तस्करी और अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कल ही खबर सामने आई थी कि सीआईएसएफ ने दिल्ली के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स से लगभग 2.7 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है. वहीं, सीआईएसएफ ने आगे की जांच के लिए पूरे मामले को ईडी के हवाले कर दिया है. अब इस पूरे मामले की जांच ईडी करेगी. ईडी पता लगाएगी कि आखिर इतनी मोटी रकम किसे उदेश्य को पूरा करने के लिए दिल्ली में लाई गई थी.
कॉलेज छात्रों को बेचने वाले गिरोह में शामिल होने का आरोप हैंइससे पहले गौतम बुद्ध नगर जिले में गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर तेलंगाना से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कॉलेज छात्रों को बेचने वाले गिरोह में शामिल होने का आरोप हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Arrested, Noida news, Noida Police, SmugglingFIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 18:25 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

