Uttar Pradesh

Unnao Murder Case: पिता ही निकला नाबालिग बेटी का हत्यारा, महिला प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी साजिश



उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना का खुलासा स्वाट टीम ने 48 घंटे में ही कर दिया. दो दिन पहले दलित किशोरी का शव रेल पटरी के किनारे मिला था. किशोरी के शरीर पर 8 चोट के निशान और निजी अंगों में गहरे जख्म मिले थे. स्वाट टीम के खुलासे में दरिंदगी के बाद हत्या करने वाला कोई और नहीं उस मासूम का पिता ही निकला. पुलिस की पूछताछ में पिता ने जुर्म स्वीकार किया है. पूरे घटनाक्रम में पिता के अलावा मां भी शामिल रही. पुलिस ने आरोपी पिता व मां को गिरफ्तार कर लिया. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने पूरी घटना का खुलासा किया. स्वाट टीम को 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित परिवार की किशोरी के 5 जून की रात अगवा होने की सूचना उसकी मां ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी. बताया गया कि रात करीब 9.30 बजे घर की छत से बेटी को अगवा कर लिया गया. सोमवार को लापता किशोरी का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला. इस दौरान रविवार की रात बेटी के गायब होने की थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी. वहीं सोमवार सुबह बेटी का शव मिलने के बाद मृतका की मां ने गांव के ही लोधी समुदाय की महिला के दो भाई, जेठ व देवर पर बेटी को रविवार की रात घर से अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था.
जिसके बाद एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस ने रीना के अलावा उसके दो भाइयों, देवर, जेठ पर अपहरण, हत्या, एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने सोमवार की रात महिला व उसके भाइयों राजू, राजेश, जेठ संतोष व देवर बच्चन को उठा लिया था. सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर 8 चोट के निशान, नाजुक अंग में घाव व खून के अलावा झिल्ली फट जाने की बात सामने आई. दुष्कर्म की आशंका पर एक स्लाइड बनाकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी गई है. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए बांगरमऊ पुलिस के अलावा स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप यादव को खुलासा करने की जिम्मेदारी दी.
पिता के खुलासे से पुलिस भी रह गई सन्नवहीं मंगलवार दोपहर आईजी रेंज रेंज लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर सघन निरीक्षण किया और जल्द खुलासे के आदेश दिए. उधर, मृतका के पिता के बार-बार बयान बदलने पर स्वाट टीम ने उसे हिरासत में लिया. आईजी रेंज ने सख्ती से 2 घंटे तक पूछताछ की. वहीं पिता के बयान बदलने पर पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया और जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना सिलसिलेवार तरीके से बताई. जिसे सुनकर पुलिस के अधिकारी भी अवाक रह गए. आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि गांव की महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला उसे फंसाना चाह रही थी. लागातर महिला के भाई, देवर व जेठ धमकी दे रहे थे कि तुम्हारी बेटी के साथ जघन्य अपराध करेंगे. उसने बताया कि महिला (प्रेमिका) को फंसाने के लिए बेटी को गायब करने का षडयंत्र रचा. इस दौरान शराब के नशे में बेटी के गुप्तांग से भी छेड़खानी की. इसके बाद बदनामी के डर व महिला को फंसाने के लिए खंभे से बेटी के सिर को टकराकर उसकी हत्या कर दी और भाग निकला.
ससुराल में रची हत्या की साजिशबता दें कि 3 जून को माता व पिता ने ससुराल में बेटी की हत्या की कहानी रची थी और 5/6 जून की रात घटना को अंजाम दिया. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड पिता ध्रुव कुमार था, सहयोगी उसकी पत्नी भी रही. एसपी ने बताया कि पिता के अलावा माता पर 120B का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी का गांव की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसान चाह रही थी, जिसके चलते आरोपी प्रेमिका को फंसाने के लिए बेटी की हत्या की. एसपी ने पिता के द्वारा दुष्कर्म का मामला बनाने के लिए गुप्तांग से छेड़छाड़ की बात भी कही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao Crime News, Unnao Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 07:12 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Centre suspends notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 6, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस को स्थगित कर दिया है

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top