Skin care Tips: ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट का आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स दे सकती हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी सोच-विचार करना पड़ता है. अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो हम यहां आपको कुछ घरेलू फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आयेगा वो भी बिना साइड इफेक्सट के.
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद फेस पैक (face pack beneficial for skin)
1. नीम फेस पैक के फायदेआपको नीम की पत्तियां धोकर पीस लें. इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें. हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं. इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर जो जाएंगे. इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आयेगा.
2. मसूर दाल फेस पैक के फायदेदो चम्मच मसूर की दाल लेंअब इसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं. इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं. यह ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा इससे स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी.
3. खीरे का फेस पैक के फायदेसबसे पहले खीरे को कद्द्कस कर लें.उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं. आप चाहें तो इसे आइस ट्रे में भी डाल सकती हैं.साथ ही क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है. ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे.इस फेस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं.
बच्चों के दांत और मसूड़ों को खराब कर देती हैं ये 5 चीजें, भूलकर भी देने की न करें गलती
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Pawan Moots Naming Polavaram Project After Potti Sriramulu
VIJAYAWADA: Making a plea for honouring national icons beyond caste boundaries, Deputy Chief Minister K Pawan Kalyan has…

